[ad_1]
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कोरोना वैक्सीन पर दिए गए अखिलेश यादव के बयान को लोगों को भ्रम में रखने वाला बताया है। सिंह ने कहा कि ये लोग छुपकर वैक्सीन लगवा लेंगे और लोगों को भ्रम में रखेंगे।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, ‘मैं तो नहीं लगवाऊंगा अभी टीका, मैंने अपनी बात कह दी। वह भी बीजेपी लगाएगी, उसका भरोसा करूं मैं। अरे जाओ भई, अपनी सरकार आएगी तो सबको फ्री वैक्सीन लगेगी। हम बीजेपी का टीका नहीं लगवा सकते।’
अखिलेश के इसी बयान पर जब गिरिराज सिंह से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, ‘ये लोग छुपकर वैक्सीन लगवा लेंगे और लोगों को भ्रम में रखेंगे। वे राजनीतिक दृष्टि से ऐसा बोल रहे हैं। वैक्सीन देश का है, वैज्ञानिक देश के हैं और आत्मनिर्भर भारत के लिए इससे अच्छा उदाहरण और कुछ नहीं हो सकता।’
ये लोग छुपकर वैक्सीन लगवा लेंगे और लोगों को भ्रम में रखेंगे। वे राजनीतिक दृष्टि से ऐसा बोल रहे हैं। वैक्सीन देश का है, वैज्ञानिक देश के हैं और आत्मनिर्भर भारत के लिए इससे अच्छा उदाहरण और कुछ नहीं हो सकता: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अखिलेश यादव के वैक्सीन नहीं लगवाने के बयान पर pic.twitter.com/3xMjj9UbUJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2021
कोरोना वैक्सीन पर दिए अपने बयान पर घिरने के बाद अखिलेश ने सफाई भी दी और बीजेपी की वैक्सीन की जगह बीजेपी की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘हमें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है पर बीजेपी की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच व बीजेपी सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो कोरोनाकाल में ठप्प-सी पड़ी रही है। हम बीजेपी की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। सपा की सरकार वैक्सीन मुफ्त लगवाएगी।’
[ad_2]
Source link