[ad_1]

दिवंगत अभिनेता इरफान खान को उनके फैन्स और परिवार के लोग अपने ही तरीके से याद कर रहे हैं। भारतीय सिनेमा को स्टीरियोटाइप रोल से अलग एक्टिंग देने वाले इरफान खान हमेशा याद किए जाएंगे। इस बीच उनकी पत्नी सुतापा सिकदर ने पति को याद करते हुए भावुक संदेश लिखा है। सुतापा ने फेसबुक पर बताया है कि कैसे इरफान खान अपना जन्मदिन नहीं मनाते थे। वह कहते थे कि जन्मदिन के साथ बीता हुआ साल आपकी जिंदगी को कम करने का संकेत है। इसे लेकर सुतापा ने लिखा है, ‘मैं इस दिन को सेलिब्रेट करूंगी क्योंकि यदि आप पैदा ही नहीं हुए होते तो फिर मैं आपसे कैसे मिल पाती? इसलिए मैं आज इस दिन को मना रही हूं। उस तिथि, नक्षत्र और ग्रह को जिसमें आप इस ग्रह पर आए थे।’ 

सुतापा सिकर ने बेहद भावुक अंदाज में लिखा है, ‘अब आप अनंत में हैं। क्या आपको उन सवालों के जवाब मिले, जो अकसर आप करते थे।’ इस पोस्ट के साथ सुतापा सिकदर ने शायराना अंदाज में पति को याद करते हुए लिखा है…

ना मुंह छिपा के जिये हम, न सिर झुका के जिये,
सितमगरों की नजर से नजर मिला के जिये।
अब एक रात अगर कम जिये तो कम ही सही, 
यही बहुत है कि हम मशालें जला के जिये।

na muñh chhupā ke jiye ham na sar jhukā ke jiye sitamgaroñ kī nazar se nazar milā ke jiye ab ek raat agar kam jiye to…

Posted by Sutapa Sikdar on Wednesday, 6 January 2021

इसके साथ सुपाता ने लिखा कि मैं आपका जन्मदिन मना रही हूं क्योंकि आप जन्म ही नहीं लेते तो फिर मैं आपसे कभी नहीं मिल पाती। इससे पहले इरफान खान के बेटे बाबिल ने भी पिता के निधन के बाद आए पहले बर्थडे पर उन्हें याद करते हुए भावुक पोस्ट लिखा था और बताया था कि कैसे इरफान खान कभी अपना जन्मदिन नहीं मनाते थे और न ही किसी को सेलिब्रेट करने देते थे। बता दें कि इरफान खान का बीते साल 29 अप्रैल को कैंसर के चलते निधन हो गया था। वह लगातार दो साल तक इस कठिन बीमारी से लड़ते रहे, लेकिन अंत में दम तोड़ दिया था।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here