[ad_1]

पुलिस और पीड़िता के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है। बातचीत में पुलिस अपनी मर्यादा भूल गई है। पीड़ित छात्रा से बोला कि वह महिला के नाम पर कलंक है। इसके साथ ही उसके परिवार की महिलाओं को भी नालायक बोल दिया। पीड़िता एक दबंग के रास्ते में रोकने की शिकायत करने गई थी। इसके बाद इज्जतनगर पुलिस का महिला से बातचीत करने का ऑडियो वायरल हो गया।

इज्जतनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा मंगलवार को थाने गई। वहां पर उसने एक युवक पर रास्ते में घेरने के साथ ही जबरन निकाह करने के लिये दबाव बनाने का आरोप लगाया। चुपचाप उसके फोटो खींच कर उसे अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी देने की बात कही। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिछले दस माह से उसकी गली में रहने वाले आरोपी ने उसे परेशान कर रखा है। इसके बाद पुलिसकर्मी अपनी मर्यादा ही भूल गये और पीड़िता से बात करते हुये उसे लड़की के नाम पर कलंक बता दिया।

साथ ही परिवार के अन्य युवतियों को भी नालायक लड़कियां कह दिया। पुलिसकर्मी ने पीड़िता को चालान करने की धमकी देते हुये महिला कांस्टेबल को उसे बैठाने के लिये बोल दिया। किसी तरह पीड़िता ने अपने माता-पिता को बुला लिया और सीधा एसएसपी ऑफिस पहुंच गई। वहां एसएसपी जा चुके थे। इसके बाद पूरी बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया।

  • पीड़िता: सर हम कल आये थे यहां पर, अब्दुल करीम नाम के लड़के ने रोका रास्ते में और बदतमीजी की
  • पुलिसकर्मी: देखो झूठ का कोई सहारा नहीं है हम कोई मदद कर नहीं पायेंगे। 
  • पुलिसकर्मी: वो कल ही हमे यहां तहरीर देकर गया है
  • पीड़िता: हम भी कल यहीं देकर गये थे
  • पीड़िता: तो सर आप इंक्वायरी तो करिये
  • पुलिसकर्मी: हमने की तो है इंक्वायरी, कल पीआरवी भी गई है मौके पर, तुम लोग किसी की सुनते कब हो बकवास करते हो
  • पीड़िता: हमारे घर पर तो कोई आते नही हैं और आपके पुलिसकर्मी घर पर आकर महिला को डरा धमका के आये हैं
  • पुलिसकर्मी: कौन गया था आपके घर डराने धमकाने
  • पीड़िता: हमें नहीं पता कौन पुलिस वाले थे वो लोग कहां के थे
  • पुलिसकर्मी: तुम्हे शर्म नहीं है महिला के नाम पर कलंक हो, तामाश बना रखा है पूरी गली को
  • पीड़िता: शर्म आनी चाहिये, शर्म उसे नहीं आ रही है या हमें नहीं आ रही है
  • पुलिस कर्मी: फालतू बातें करती हो, इसे बैठा लो महिला को, महिला कांस्टेबल चालानी दे रहा हूं मैं
  • पीड़िता: ठीक है सर, बैठ जा रहे हैं, आप चलान कर दीजिये
  • पुलिसकर्मी: कौन लड़का है, वो छोटा सा बच्चा है
  • पीड़िता: सर छोटा सा बच्चा नहीं है, अब्दुल करीम कोने पर खड़ा था सर
  • पुलिसकर्मी: पहले उस लड़के को मारा
  • पीड़िता: सर पहले उसने गाली दी, मैंने कहा कि कैसे गाली दे रहा है फिर अब्दुल करीम ने घेरा
  • पुलिसकर्मी: तुमने वहां तमाशा बना रखा है उसके लिये
  • पीड़िता: सर पूरी गली को मालूम है वो पूरी गली को परेशान कर रहा है
  • पुलिसकर्मी: तुम्हारी पहचान तो कोर्ट कचहरी में है ना वहां जाकर देखो
  • पुलिसकर्मी: इतनी नालायक लडकियां है ये इतना नालायकपना करते हैं, पुलिस जाये तो पुलिस की न सुनें, तामाशा बना रखा है। महिला थाने से भी जांच हो गई। 
  • दूसरा पुलिसकर्मी: जांच तो हो गई सब जगह से
  • पुलिस कर्मी: ऐसा है ना जो इनका विपक्षी है, वो एक मकान में किराये पर रहता है, हो सकता है उस साले ने मकान गलत तरह से कब्जा रखा हो। उसका छोटा सा बच्चा है उन्होंने उसके पीछे से कॉलर पकड़कर उसके साथ मारपीट की
  • दूसरा पुलिस कर्मी: जांच हो तो गई है जब बताया गया होगा तभी तो कहा जा रहा है। 
  • पीड़िता: सर कोई जांच नहीं हुई है बिल्कुल
  • पुलिस कर्मी: कई बार तो मैं जा चुका हूं, इनके यहां पर साले इतने नालायक
  • दूसरा पुलिस कर्मी: आ रहा है दूसरा पक्ष भी आ रहा है बैठ के बात हो जायेगी
  • पुलिस कर्मी: बैठ के बात नहीं, सर मैं चालानी बना रहा हूं इसकी
  • दूसरा पुलिस कर्मी: हां बनाओ, चालानी बनाओ

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here