[ad_1]
कंगना रनौत ने कांग्रेस लीडर पवन खेड़ा पर हमला बोलते हुए कहा है कि जो लोग कभी उन पर हंसते थे, आज वे रो रहे हैं। कंगना रनौत ने पवन खेड़ा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘मुझ पर हंस लो। मैं जब फिल्म इंडस्ट्री में आई थी तो हर कोई मुझ पर हंसता था। वे मेरी बोलने की शैली पर हंसते थे। मेरे बालों का मजाक बनाते थे। मेरे कपड़ों, मेरी कमजोर इंग्लिश पर हंसते थे। वे खूब हंसे… इसके बाद वे रोए। अब भी रो रहे हैं। हा हा हा। हंसो, खूब हंसो, हंसते रहो।’ दरअसल पवन खेड़ा ने कंगना रनौत ने एक ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा था कि 2021 का साल कम से कम ह्यूमर से भरपूर रहने वाला है।
कंगना रनौत ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘किसी भी विषय पर बहस करने की क्षमता के चलते बहुत से लोग मुझसे चिढ़ते हैं। कैसे मैं अपने विरोधियों के दिमाग को पढ़ लेती हूं और किसी भी सब्जेक्ट पर एक्सरे कर लेती हूं। ईर्ष्या न करें और न ही गुस्सा हों। अपनी बुद्धिमत्ता को मजबूत और शार्प करने की कोशिश करें। खुद को मजबूत करने पर फोकस करें।’
इसके जवाब में ही पवन खेड़ा ने तंज कसते हुए कंगना रनौत के ट्वीट पर लिखा था कि यह साल कम से कम ह्यूमर से भरपूर रहने वाला है। इस पर कंगना रनौत ने उन्हें तीखा जवाब देते हुए लिखा कि इंडस्ट्री में आने के दौरान लोग उन पर हंसते थे और आज वे रो रहे हैं।
इस बीच एक अन्य ट्वीट में कंगना रनौत ने फैन्स का शुक्रिया अदा किया है। कंगना रनौत ने अपने तीस लाख फॉलोअर्स होने को लेकर कहा कि मैंने बीते साल अगस्तमें ट्विटर जॉइन किया था। कुछ हजार फॉलोअर्स के साथ यह सिलसिला शुरू हुआ था। मैं कभी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी यह आंकड़ा 3 मिलियन के पार पहुंच जाएगा।
Laugh at me, when I came to film industry everyone laughed at me, they laughed at my accent, my hair, my clothes, my poor english, they laughed and then …..they cried …. they are still crying ….ha ha ha laugh …. laugh louder … Go on laughing 🙂 https://t.co/YXcfiy9Quv
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 6, 2021
बता दें कि कंगना रनौत अकसर अपने फैन्स के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा वह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी अकसर टिप्पणियां करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर भी लगातार ट्वीट किए हैं। यही नहीं इसके चलते उनकी दिलजीत दोसांझ समेत कई स्टार्स से तीखी बहस भी हुई है।
[ad_2]
Source link