[ad_1]
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने मां का जन्मदिन खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर मां को बर्थडे विश किया है। कपिल ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह, बेटी अनायरा और उनकी मां नजर आ रही हैं।
पहली फोटो में कपिल की मां कुर्सी पर बैठी दिख रही हैं, वहीं, दूसरी फोटो में कपिल मां के गाल पर किस रहे हैं और बेटी अनायरा दादी की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। कपिल ने इन फोटोज को शेयर करते कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मां।’ इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर किया है। कपिल के इस पोस्ट पर हिना खान, अहाना कुमरा, ईषा गुप्ता और ऋचा चड्ढा जैसे सितारों ने कमेंट कर उनकी मां को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं।
‘बधाई दो’ में इस लुक में नजर आएंगे भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव, फिल्म सेट से सामने आई फोटो
इससे पहले इंस्टाग्राम पर कपिल शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल गोद में बेटी अनायरा को लेकर डांस करते नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में एक इंग्लिश गाना चल रहा था पीछे की ओर पेड़ लाइटों से घिरा नजर आ रहा है। कुछ दिनों पहले ही अनायरा एक साल की हुई हैं। कपिल और पत्नी गिन्नी चतरथ ने अनायरा का पहला जन्मदिन धूम-धाम से सेलिब्रेट किया था। इसके अलावा जो कपिल ने फोटोज शेयर की थीं, उसमें कॉमेडियन की मां भी नजर आ रही थीं।
शॉपिंग करने पहुंचीं प्रेग्नेंट करीना कपूर, फ्लोरल टॉप में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, वायरल हो रहा वीडियो
लॉकडाउन में बेटी अनायरा के साथ बिताया वक्त
बताते चलें कि लॉकडाउन में कपिल ने बेटी के साथ अच्छे से टाइम स्पेंड किया था। कपिल ने बताया था कि वह हमेशा अनायरा के साथ खेलते रहते थे, खाते थे और सोते थे। कपिल ने कहा था कि लॉकडाउन में अनायरा भी सारा दिन मुझे देखकर बोर हो गई थीं। उसको लगता है मेरा बाप कुछ करता ही नहीं है।
[ad_2]
Source link