[ad_1]
टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ से एलिमिनेट होने के बाद जैस्मीन भसीन शो में वापसी कर सकती हैं, ऐसी चर्चा है। घर से बाहर आने के बाद जैस्मीन दोस्त भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर पहुंची थीं। अब एक्ट्रेस ने शो में अपनी वापसी को लेकर सच्चाई बताई है। हाल ही में जैस्मीन भसीन ने फैन्स संग सवाल-जवाब राउंड खेला, जिसमें उन्होंने सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 14’ में वापसी पर कहा कि अगर फैन्स चाहेंगे और मेकर्स की ओर से बुलावा आएगा तो वह जरूर वापसी करेंगी।
जैस्मीन ने एक फैन को जवाब देते हुए कहा कि यह सवाल मेरे से सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है। मैं इसके बारे में बताना चाहती हूं कि अगर मेकर्स मुझे बुलाते हैं तो मैं आप लोगों के लिए वापस जाऊंगी। मैं देख पा रही हूं कि आप लोग मेरे बाहर होने से कितने दुखी हैं, तो हां मैं जाऊंगी केवल अपने फैन्स के लिए।
This is the most asked question & I’m here to address it. If the makers would call me back, I would go back for you guys. As I can see how heartbroken you all are by my exit. So yes I would, just for my fans. https://t.co/1OWZvfoMSr
— Jasmin bhasin (@jasminbhasin) January 12, 2021
‘जो जीता वही सिकंदर’ फेम आयशा जुल्का ने बेबी प्लानिंग पर की बात, कहा- मैं नहीं चाहती बच्चे पैदा करना
सलमान खान ने शादी पर की खुलकर बात, कहा- उस लड़की से करूंगा जो…
Aap sub ka pyar hi meri jeet hai ❤️ I have so much love & respect for Salman sir. He always treated me like a child & he understood me like no one ever understood me in that house. Seeing tears in his eyes broke my heart 💔 #AskJasmin @BeingSalmanKhan https://t.co/k8CGt321gC
— Jasmin bhasin (@jasminbhasin) January 12, 2021
इसके अलावा जैस्मीन भसीन ने उनके एलिमिनेशन पर सलमान खान के इमोशनल होने पर भी बात की। जैस्मीन ने लिखा, “आप सब का प्यार ही मेरी जीत है। मेरे अंदर सलमान सर के लिए बहुत प्यार और इज्जत है। उन्होंने हमेशा मुझे एक बच्चे की तरह ट्रीट किया है और उन्होंने उस घर में मुझे जो समझा है वह किसी ने नहीं समझा। सलमान सर की आंखों में आंसू देखकर मेरा दिल टूट गया।”
बता दें कि सोशल मीडिया पर जैस्मीन भसीन रीटर्न ट्रेंड कर रहा है। फैन्स उम्मीद जता रहे हैं कि वह दोबारा से गेम में वापसी करेंगी और दर्शकों का मनोरंजन करेंगी।
[ad_2]
Source link