[ad_1]
रिलायंस जियो ने 1 जनवरी से इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) को हटा दिया है, जिसके बाद जियो ग्राहकों के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग हो गई है। इसका मतलब है कि अब ग्राहकों को जियो से किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज नहीं देना होगा। जब से कंपनी ने यह चार्ज लेना शुरू किया था तभी से कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था।
पिछले कुछ महीनों में रिलायंस जियो के नए यूजर्स जुड़ने की रफ्तार काफी धीमी पड़ी है। सितंबर और अक्टूबर 2020 में ही रिलायंस जियो ने भारती एयरटेल के मुकाबले आधे सब्सक्राइबर्स जोड़े थे। जहां एयरटेल 36 लाख नए ग्राहक जोड़ रही थी, वहीं रिलायंस जियो सिर्फ 16 लाख ग्राहक ही जोड़ पा रही थी। ऐसे में क्या IUC चार्ज खत्म करने से रिलायंस जियो को नए ग्राहक जोड़ने में फायदा मिलेगा?
यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर! इन सस्ते रिचार्ज में अब नहीं मिलेगा ‘मुफ्त’ डेटा
ट्राई के आंकड़ों को देखें तो सितंबर में रिलायंस जियो ने 14.6 लाख और एयरटेल ने 37.7 लाख नए ग्राहक जोड़े थे। वहीं, अक्टूबर में एयरटेल ने 36.7 लाख और रिलायंस जियो ने 26.5 लाख नए ग्राहक जोड़े थे। सितंबर 2016 में रिलायंस जियो की लॉन्चिंग के बाद से ही कंपनी औसतन 60 लाख नए यूजर्स बनाती जा रही थी। हालांकि पिछले कुछ समय से यह रफ्तार धीमी पड़ गई।
यह भी पढ़ें: Airtel का तोहफा, अब 199 रुपये में रोज मिलेगा 1.5GB डेटा और ये फायदे
किसान आंदोलन का भी असर
हाल में शुरू हुए किसान आंदोलन से भी रिलायंस जियो का काफी नुकसान हुआ है। पंजाब से आए किसान रिलायंस जियो का विरोध कर रहे हैं और रिलायंस जियो का नंबर पोर्ट किए जाने को लेकर अभियान तक चलाया जा रहा है। पंजाब में कई जगहों पर जियो टावर की बिजली सप्लाई बंद किए जाने के भी मामले सामने आए हैं। जियो का आरोप है कि एयरटेल और वोडाफोन किसानों को उकसाने के लिए झूठा प्रचार कर रही हैं। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या जियो को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा नए ग्राहकों के रूप में मिल पाएगा?
[ad_2]
Source link