[ad_1]

भारतीय बाजार में ऑटोमेटिक स्कूटर सेग्मेंट में Honda Activa का कोई दूसरा सानी नहीं है। यह देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है। इस स्कूटर की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अब तक कंपनी ने इसके 2.5 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। बीते साल कंपनी ने बाजार में इस स्कूटर को अपडेट कर Honda Activa 6G को लॉन्च किया था। अब इस साल की शुरूआत में कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत में बढ़ोत्तरी की है। 

इतना महंगा हुआ स्कूटर: Honda Activa 6G के साथ ही कंपनी ने Activa 125 की कीमत में भी बढ़ोत्तरी की है। रिपोर्ट्स के अनुसार नई Activa 6G की शुरूआती कीमत स्टैंडर्ड वैरिएंट 66,799 रुपये हो गई है जो कि पहले 65,892 रुपये थी। इसके अलावां DLX वैरिएंट की कीमत 68,544 रुपये हो गई है जो कि पहले 67,392 रुपये थी। वहीं इसके एनिवर्सरी एडिशन स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 68,299 रुपये और एनिवर्सरी एडिशन DLX वैरिएंट की कीमत 70,044 रुपये तय की गई है। 

यह भी पढ़ें: Renault Kiger इस तारीख को होगी पेश! कम कीमत में सनरूफ के साथ मिलेंगे यह खास फीचर्स, पढें यह रिपोर्ट 

दूसरी ओर Activa 125 के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 70,629 रुपये हो गई है जो कि पहले 69,470 रुपये थी। इसके ड्रम एलॉय वैरिएंट की कीमत 74,198 रुपये हो गई है जो कि पहले 72,970 रुपये थी। इसके टॉप मॉडल डिस्क एलॉय वैरिएंट की कीमत 77,752 रुपये तय की गई है जो कि पहले 76,470 रुपये थी। कंपनी ने इन कीमतों को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट भी कर दिया है। 

Honda Activa 6G में कंपनी ने 109.51cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन प्रयोग किया है जो कि 7.79PS की पावर और 8.79Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि नए अपडेट के बाद पिछले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 10 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देती है। कंपनी ने इसमें साइलेंट स्टार्ट के साथ इंजन किल स्विच भी दिया है। 

वहीं Honda Activa 125 में कंपनी ने 125cc की क्षमता का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया है जो कि 8.29PS की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्कूटर पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले तकरीबन 13 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देता है। इसमें भी कंपनी ने साइलेंट स्टार्ट फीचर को शामिल किया है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here