[ad_1]

टोयोटा की नई फॉर्च्यूनर (Fortuner) आ गई है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बुधवार को 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर (2021 Toyota Fortuner) फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है। अपडेटेड मॉडल लाइन-अप में नई फुली-लोडेड फॉर्च्यूनर लेजन्डर (Fortuner Legender) ट्रिम समेत 7 वेरियंट्स हैं। नई टोयोटा फॉर्च्यूनर के पेट्रोल वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 29.98 लाख रुपये से शुरू होती है और यह 31.57 लाख रुपये तक जाती है।  

 

अलग-अलग वेरियंट की इतनी है कीमत
अगर 2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर के डीजल मॉडल्स के प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत 32.48 लाख रुपये से 37.58 लाख रुपये के बीच हैं। फॉर्च्यूनर लेजन्डर वेरियंट की कीमत 37.58 लाख रुपये है। यह सारे दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। नई फॉर्च्यूनर में मिड-लाइफ अपडेट के साथ कई कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव किए गए हैं। साथ ही, कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

 

ये भी पढ़ें:- नए साल पर Renault का धमाकेदार ऑफर: Kwid की खरीद पर मिल रही है 50 हजार रुपये तक की भारी छूट

 

2019 toyota fortuner launch  photo credit   toyota india website

 

9 कलर ऑप्शन में आई है नई टोयोटा फॉर्च्यूनर
2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट सुपर व्हाइट, ग्रे मैटेलिक, पर्ल व्हाइट, सिल्वर मैटेलिक, फैंटम ब्राउन, एटीट्यूड ब्लैक, स्पार्क्लिंग ब्लैक, एवी. ब्रान्ज और मैट ब्लैक के साथ ड्यूल-टोन पर्ल व्हाइट कलर (केवल लेजन्डर वेरियंट में उपलब्ध) ऑप्शन में आई है। यह पावरफुल एसयूवी ब्लैक, शैमी और ब्लैक एंड मरून (लेजन्डर वेरियंट के लिए रिजर्व्ड) इन तीन इंटीरियर थीम्स में आई है।

 

ये भी पढ़ें:- इंतजार खत्म: Renault Kiger इस तारीख को होगी पेश! कम कीमत में सनरूफ के साथ मिलेंगे यह खास फीचर्स

 

इन खास फीचर्स से लैस है SUV
2021 टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ 8.0 इंच का नया स्मार्ट प्लेकॉस्ट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, सबवूफर के साथ प्रीमियम 11 स्पीकर्स JBL ऑडियो सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, लेदर सीट वेंटिलेशन और इलेक्ट्रॉनिक डेफरेंशियल लुक जैसे फीचर दिए गए हैं। 2021 फॉर्च्यूनर में रीडिजाइन्ड फ्रंट इंड दिया गया है, जिसमें बड़ा ग्रिल है। साथ ही, इसमें LED DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई हैं। फॉर्च्यूनर के 2021 मॉडल में इलेक्ट्रिकली एडजस्टबल फ्रंट पैसेंजर सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, 7 एयरबैग्स, टोयोटा सेफ्टी सेंस, लेन डिपॉर्चर वॉर्निंग, रडार-गाइडेड डायनामिक क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

 

ये भी पढ़ें:- Mercedes Benz ने भारत में लॉन्च किया S-Class का Maestro एडिशन, दमदार स्पीड के साथ मिलते हैं यह खास फीचर्स

 

स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी दिखाता है लेजन्डर वेरियंट
नया टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजन्डर ट्रिम, स्टैंडर्ड मॉडल से कहीं ज्यादा स्पोर्टी दिखता है। इसमें अलग स्टाइल के ग्रिल, बंपर्स, स्पोर्टी LED हेडलैंप्स और LED DRLs दिए गए हैं। यह मशीन कट 18 इंच एलॉय वील्स के साथ आती है। इसमें ड्यूल-टोन ब्लैक रूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, स्मार्ट की केस, हाइड्रोग्राफिक पैटर्न दिया गया है।

 

कुछ ऐसा है इंजन का परफॉर्मेंस
2021 फॉर्च्यूनर के डीजल मॉडल में नया BS6 कंप्लायंट 2.8 लीटर 4 सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 204PS का मैक्सिमम पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इससे पहले वाला मॉडल 177PS का पावर और 450Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल मॉडल में 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 166 PS का मैक्सिमम पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here