[ad_1]
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में 2,899 कोरोना मरीजों के मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 502,416 हो गई है ।राष्ट्रीय कमान और आपरेशन केन्द्र (एनसीओसी) ने रविवार को यह जानकारी दी। देश में दक्षिण सिंध प्रांत में कोरोना से हालात काफी बदतर हैं और यहां कोरोना के 225,509 मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद पूर्वी पंजाब में 144,909 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।
देश में पिछले 24 घंटों में 46 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है और कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,644 हो गया है। इस समय 2,804 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है और अब तक कोरोना से 456,969 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। पाकिस्तान में अब तक सरकारी और विभिन्न निजी प्रयोगशालाओं में कुल 7,088,014 परीक्षण किए जा चुके हैं और 623 अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
विश्व में 8.95 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित, 19.24 लाख लोगों की मौत
दूसरी ओर, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और विश्वभर में अब तक 8.95 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि 19.24 लाख मरीज काल का ग्रास बन चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक आठ करोड़ 95 लाख 71 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 19 लाख 24 हजार 659 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।
अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित, भारत दूसरे नंबर पर
इस बीच, कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.21 करोड़ हो गई है, जबकि 3.72 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है। संक्रमण के मामलों में दूसरे सबसे बड़े देश भारत में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ चार लाख 50 हजार से अधिक हो गया। कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ 75 हजार 950 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,50,999 हो गया है। ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 80.75 लाख से ज्यादा हो गयी है जबकि इस महामारी से 2.02 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है।
रूस में 60 हजार से अधिक की मौत, जर्मनी में 19 लाख से ज्यादा संक्रमित
वहीं, रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 33.44 लाख हो गई है, जबकि 60,523 लोगों की मौत हो गई है। ब्रिटेन में 30.26 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 81,000 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस में 28.24 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं और 67,734 मरीजों की मौत हो चुकी है। इटली में अब तक 22.57 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 78,394 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 20.50 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 51,874 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में 19.14 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं तथा 40,221 लोगों की मौत हुई है।
[ad_2]
Source link