[ad_1]
पुड्डुचेरी के वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं विधायक के जी शंकर का रविवार को हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्र हैं। शंकर को सुबह सीने में दर्द की शिकायत हुई और कुछ देर बाद उन्होंने अंतिम सांस ली।
Puducherry: BJP MLA & state party treasurer KG Shankar passes away due to cardiac arrest at the age of 72.
— ANI (@ANI) January 17, 2021
उद्योग हस्ती एवं भाजपा की पुड्डुचेरी इकाई के कोषाध्यक्ष रहे शंकर चार वर्ष पहले विधानसभा सदस्य मनोनीत किये गये थे। मुख्यमंत्री वी नारायणसामी , विधानसभा अध्यक्ष वी पी शिवाकोलुन्तु और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी सामीनाथन तथा अन्य नेता दिवंगत नेता के आवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
[ad_2]
Source link