[ad_1]
गोरेगांव पुलिस ने एक्टर संदीप नाहर के मामले में उनकी पत्नी और सास के खिलाफ सेक्शन 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दिवंगत एक्टर के पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद मामले की जांच की जा रही है। संदीप सोमवार रात को मुंबई के गोरेगांव स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे। संदीप ने सुसाइड से पहले फेसबुक पर अपना वीडियो बनाकर शेयर किया था। इसके साथ ही एक सुसाइड नोट भी लिखा था। वीडियो में संदीप ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी परेशानियों के बारे में बताया था। उन्होंने वीडियो में कहा था कि वह अपनी पत्नी और सास से बहुत परेशान हो गए हैं।
वीडियो में संदीप नाहर ने कहा था, ”मुझे आपने कई फिल्मों में देखा होगा। एमएस धोनी में मैंने छोटू भैया का किरदार निभाया था। आज यह वीडियो बनाने का मकसद है। मकसद ये है कि हमारी जिंदगी में कई प्रॉब्लम चल रही है। मैं दीमागी तौर पर स्टेबल नहीं हूं और इसकी वजह मेरी पत्नी कंचन शर्मा है। डेढ़-दो साल से मैं ट्रोमा से गुजर रहा हूं। मैंने पत्नी को समझा-समधा कर थक चुका हूं। 365 दिन लड़ना। हर रोज सुसाइड की बात करना। वह कहती है मैं मर जाऊंगी और तुझे फंसा दूंगी।”
Goregaon police register a case under Sec 306 (abetment to suicide) against the wife & mother-in-law of late actor Sandeep Nahar. Matter is being investigated after late actor’s father filed a complaint, say police
Actor Sandeep Nahar was found dead at his residence on Feb 15.
— ANI (@ANI) February 17, 2021
”मैं परेशान हो चुका हूं। मेरी फैमली को गाली देती है। मेरी मां को गाली देती है। मैं उसके सामने घर वालों की फोन नहीं उठा पाता हूं। मेरा नाम किसी से भी जोड़ देती है। मुझ पर बहुत शक करती है। शक का कोई इलाज नहीं है। हर समय लड़ती है। पिछले दिनों घर से भाग गई थी। मैं फिर ढूंढने लगा। इसकी मां इसे साथ देती है। केस करने की धमकी देती है।”
वीडियो शेयर करते हुए संदीप ने लिखा, ”#Suicide #note अब जीने की इच्छा नहीं हो रही है। लाइफ में काफी सुख-दुख देखे। हर प्रॉब्लम को फेस किया ,लेकिन आज मैं जिस ट्रोमा से गुजर रहा हूं वो बर्दास्त के बाहर है। मैं जानता हूं कि सुसाइड करना कायरता है। मुझे भी जीना था, लेकिन ऐसा जीना का भी क्या फायदा जहां सुकून और सेल्फ रिस्पेक्ट ना हो। मेरी पत्नी कंचन शर्मा और उसकी मां विनु शर्मा, जिन्होंने मुझे नहीं समझा और न समझने की कोशिश की कि मेरी वाइफ हायपर नेचर की है। उसकी पर्सनैलिटी अलग है और मेरी अलग, जो बिल्कुल भी मैच नहीं करती है।”
फिल्म धड़कन के ‘देव’ और ‘अंजली’ ने की मुलाकात, फैन्स को आई अक्षय कुमार की याद
संदीप ने आगे लिखा, ”रोज-रोज के क्लेश सुबह-शाम बस क्लेश मेरी अब यह सहने की शक्ति नहीं है। इसमें कंचन की कोई गलती है क्योंकि उसका नेचर ऐसा है कि उसे सब नॉर्मल लगता है, लेकिन मेरे लिए ये सब नॉर्मल नहीं है। मैं मुंबई में कई सालों से हूं बहुत बुरा टाइम भी देखा लेकिन कभी टूटा नहीं।”
गौरतलब है कि संदीप नाहर ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म केसरी और सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे। अनुपम खेर, अक्षय कुमार अन्य सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर संदीप के निधन पर शोक व्यक्त किया था।
[ad_2]
Source link