[ad_1]
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट काफी विवादों से भरा रहा। मैच के दौरान मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर फैन्स ने नस्ली कमेंट्स किए, जिसके चलते मैच तक रोकना पड़ गया था। इसके बाद मैच के पांचवें दिन आर अश्विन और हनुमा विहारी ने जिस तरह से 42 ओवर से ज्यादा तक बल्लेबाजी करके भारत के लिए मैच ड्रॉ कराया, उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की स्लेजिंग। पेन ने विकेट के पीछे खड़े होकर अश्विन ध्यान भटकाने के लिए कुछ ऐसी बातें कहीं, जिसकी खूब आलोचना हो रही है। पेन की स्लेजिंग से निपटने के लिए अश्विन की पत्नी प्रीति ने उन्हें ट्विटर के जरिए मजेदार सलाह दी थी।
बेटी के पापा बनने पर रोहित ने कुछ ऐसे दी कप्तान विराट को बधाई
अश्विन जब बल्लेबाजी कर रहे थे और पेन लगातार कमेंट्स कर रहे थे, उस दौरान प्रीति ने ट्विटर पर लिखा, ‘वाह, शांति बनाए रखो अश्विन।’ इसके बाद उन्होंने लिखा, ‘बस सोचो कि यह आध्या है, जो रात में 3 बजे लगातार रो रही है और नजरअंदाज करो।’ प्रीति का यह ट्वीट मैच के बाद से खूब वायरल हो रहा है। इसके अलावा प्रीति ने बताया कि मैच के चौथे दिन के खेल के बाद अश्विन काफी दर्द में थे। उन्होंने ट्विटर के जरिए बताया कि वह काफी दर्द में थे वह सीधा खड़े भी नहीं हो पा रहे थे।
Just imagine it is Aadhya crying nonstop at 3 am and ignore. 💃 https://t.co/zgw6ySjy54
— Prithi Ashwin (@prithinarayanan) January 11, 2021
रोहित ने शेयर की पंत के होटल रूम की ऐसी फोटो, देखकर नहीं रुकेगी हंसी
प्रीति ने कहा कि अश्विन जूते के फीते बांधने के लिए भी झुक नहीं पा रहे थे पता नहीं कैसे उन्होंने भारत के लिए मैच बचाया। मैच के पांचवें दिन जब तक ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर थे, ऐसा लग रहा था कि भारत मैच जीत जाएगा। इन दोनों के आउट होने के बाद भारत पर हार का खतरा मंडराने लगा। अश्विन और हनुमा ने छठे विकेट के लिए 62 रनों की अटूट साझेदारी की। इन दोनों ने 42 से ज्यादा ओवरों तक विकेट नहीं गिरने दिया और अंत में टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ।
[ad_2]
Source link