[ad_1]
साउथ कोरिया की कार मेकर कंपनी हुंडई जल्द ही 7 सीटर एसयूवी लाने जा रही है, जो सेकेंड जेनरेशन क्रेटा पर आधारित होगी। 7-सीटर हुंडई क्रेटा (hyundai Creta 7-Seat) को एक बार फिर भारत में टेस्टिंग करते देखा गया है। इस बार कार और ज्यादा करीब से नजर आई है। इससे पहले दिसंबर में भी कार की झलक दिखी थी। कंपनी इस एसयूवी को साल के आखिरी में पेश कर सकती है।
सामने आया फ्रंट डिजाइन
नई तस्वीरों में भी यूं तो कार को पूरी तरह ढंका हुआ था, लेकिन इसके फ्रंट लुक की कुछ डीटेल्स सामने आ गई हैं। इसमें नई कैस्कैडिंग ग्रिल की झलक दिखाई देती है। स्टाइलिंग के मामले में नई कार क्रेटा के जैसी ही होगी। इसमें क्रेटा जैसे ही स्पिलिट हेडलैंप्स दिए जा सकते हैं। हालांकि इसमें कुछ नए एलिमेंट्स जैसे- डुअल एग्जॉस्ट पोर्ट, नए एलईडी टेललैंप्स और नए अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: दमदार अवतार में आ रही है नई Maruti Celerio! मिलेंगे यह खास फीचर्स
क्या होगा कार का नाम
टेस्टिंग व्हीकल में लगे व्हील काफी हद तक हुंडई वेन्यू की याद दिलाते हैं। एक पुरानी रिपोर्ट की मानें तो कार में फ्रंट पार्किंग सेंसर, रूफ रेल्स और रिवाइज्ड बंपर्स दिए जा सकते हैं। फिलहाल इसे लेकर कोई अपडेट नहीं है कि नई कार का नाम क्रेटा पर ही आधारित होगा या नहीं। हालांकि कुछ महीने पहले हुंडई ने भारत में Alcazar नाम को ट्रेडमार्क कराया है। हो सकता है नई कार को यही नाम दिया जाए।
यह भी पढ़ें: Palisade से लेकर AX1 माइक्रो एसयूवी तक, भारत में आने वाली हैं Hyundai की ये दमदार गाड़ियां
कैसा होगा इंजन
इंजन की बात करें तो हुंडई 7-सीटर एसयूवी में क्रेटा की ही तरह 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 1.4 लीटर GDI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल का ऑप्शन मिल सकता है। इसमें ट्रांसमिशन ऑप्शन भी क्रेटा की ही तरह हो सकता है। डायमेंशन की बात करें तो नई एसयूवी वर्तमान मॉडल से लंबी होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो यह हुंडई क्रेटा से 30mm लंबी होगी और इसका व्हीलबेस 20mm ज्यादा होगा।
[ad_2]
Source link