[ad_1]

जियो के आने के बाद टेलिकॉम कंपनियों के बीच सस्ते और किफायती प्लान देने की होड़ बढ़ गई है। यही वजह है कि कंपनियां हर महीने के एक नया प्लान लॉन्च कर रही हैं। Jio, Airtel, BSNL और Vodafone कई तरह के प्रीपेड प्लान पेश करती हैं जो कम कीमत में आपको अनलिमिटेड कॉल, डेटा और कई OTT प्लेटफार्म का एक्सेस मिल जाता है। आज हम आपको जियो, एयरटेल, बीएसएनएल, वोडाफ़ोन आईडिया के 250 रुपये तक के बेस्ट रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं। तो खुद तुलना कीजिये की इन कंपनियों में किसका प्लान है बेस्ट..

 

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के Rs 249, Rs 199, Rs 149 वाले प्लान 
>> Jio का 149 रुपये वाला प्लान रोज 1 जीबी डेटा वाला प्लान है। 149 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है, इस तरह यूजर्स को कुल 24 जीबी डेटा मिलता है। इसमें जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 300 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को रोज 100 SMS और जियो एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। 

>> रिलायंस जियो के 199 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसमें रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है और इस तरह यूजर्स कुल 42 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 1,000 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को रोज 100 SMS और जियो एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। 

>> Jio का 249 रुपये वाला प्लान रोज 2 जीबी डेटा वाला प्लान है। जियो के 249 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस तरह यूजर्स कुल 56 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान में जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 1,000 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं। इसके अलावा ग्राहकों रोज 100 SMS और जियो एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। 

 

ये भी पढ़ें:- Poco के इन स्मार्टफोन्स की घटी कीमत, 1500 रुपये तक हुए सस्ते

 

एयरटेल (Airtel) के Rs 199, Rs 249 वाले प्लान 
>> एयरटेल के 249 रुपये के प्लान में आपको रोजाना 1.5GB का डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। प्लान में अनलिमिटेड कॉल का ऑफर है। इसमें आपको रोजाना 100 एसएमएस भी मिलेंगे। इसके अलावा घर पर मनोरंजन के लिए आपको Airtel Xstream पर फ्री में वीडियो देख पाएंगे और Wynk Music भी फ्री में गाने डाउनलोड कर सकेंगे।

>> एयरटेल के 199 रुपये के प्लान में आपको रोजाना 1GB का डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है। प्लान में अनलिमिटेड कॉल का ऑफर है। इसमें आपको रोजाना 100 एसएमएस भी मिलेंगे। इसके अलावा घर पर मनोरंजन के लिए आपको Airtel Xstream पर फ्री में वीडियो देख पाएंगे और Wynk Music भी फ्री में गाने डाउनलोड कर सकेंगे।

 

वोडाफोन आइडिया (Vi) के Rs 199, Rs 249 वाले प्लान 
>> वोडाफोन आइडिया के 249 रुपये के प्लान के तहत रोजाना 1।5GB का डेटा मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। प्लान में अनलिमिटेड कॉल का ऑफर है। इसके अलावा प्लान में 100 एसएसएस प्रति दिन भी मिलेंगे। प्लान में मनोरंजन के लिए आपको Vi मूवीज और टीवी का एक्सेस मिलेगा।

 

ये भी पढ़ें:- 1000GB फ्री डेटा के साथ 20% ज्यादा डेटा, साल भर चलने वाले प्लान पर खास ऑफर

 

>> वोडाफोन आइडिया के 199 रुपये के प्लान के तहत रोजाना 1GB का डेटा मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 24 दिन है। प्लान में अनलिमिटेड कॉल का ऑफर है। इसके अलावा प्लान में 100 एसएसएस प्रति दिन भी मिलेंगे। प्लान में मनोरंजन के लिए आपको Vi मूवीज और टीवी का एक्सेस मिलेगा।

 

BSNL (बीएसएनएल) के Rs 247, Rs 199 वाले प्लान 
>> बीएसएनएल के 199 रुपए वाले प्लान में आपको रोज 2जीबी डेटा मिलेगा। 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। 100 फ्री एसएमस के साथ आने वाला यह प्लान सभी सर्कल के लिए है।

>> BSNL का 247 रुपये प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। ध्यान दें कि इस प्लान के तहत प्रति दिन 250 मिनट तक ही कॉलिंग की जा सकती है। इस प्लान के साथ BSNL यूजर्स को प्रतिदिन 3GB भी मिलता है। डेटा समाप्त हो जाने के बाद, 80Kbps की स्पीड मिलती है। साथ ही इस प्लान के साथ यूजर्स को प्रति दिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here