[ad_1]
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले दो मैच खेले जा चुके हैं और बाकी बचे दो टेस्ट मैच क्रम से सिडनी और ब्रिसबेन में खेला जाना है। तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से खेला जाना है। इस बीच ऐसी खबरें आईं, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कड़े आइसोलेशन नियमों और कोविड-19 के कड़े प्रोटोकॉल्स के चलते नहीं चाहता है कि टीम इंडिया चौथा टेस्ट मैच ब्रिसबेन में खेले। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने सोमवार को इन सभी रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है।
पूर्व कप्तान ने की अश्विन की जमकर तारीफ, बताया स्मार्ट क्रिकेटर
हॉकले ने कहा कि टीम इंडिया आइसोलेशन के कड़े नियमों के बारे में अच्छी तरह जानती है और पूरे दौरे पर उनका रवैया काफी सपोर्टिव रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम बीसीसीआई के अधिकारियों से हर दिन बात करते हैं। बीसीसीआई का सहयोगी रवैया रहा है और हमें उसकी तरफ से कोई औपचारिक सुझाव नहीं मिला है।’ चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा जबकि चौथा मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में होगा। सीरीज अभी 1-1 से बराबर है।
शोएब का खुलासा, इस गेंदबाज का सामना करने में रो देते थे डिविलियर्स
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बीसीसीआई कड़े नियमों की वजह से ब्रिसबेन में आखिरी टेस्ट नहीं खेलना चाहता है। जिसके बाद क्वींसलैंड की हेल्थ मिनिस्टर रोजी बेट्स ने बीसीसीआई को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नियमों के हिसाब से नहीं खेलना है, तो यहां आने की कोई जरूरत नहीं है। इस पूरे मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है। अब खबर यह भी आ रही है कि बीसीसीआई बेट्स के इस बयान से खुश नहीं है और चौथा टेस्ट नहीं खेलने पर विचार कर सकता है।
[ad_2]
Source link