[ad_1]
Polytechnic Semester Examination 2020 Result: पॉलीटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम आने के साथ ही छात्रों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। किसी को 50 में जीरो तो किसी छात्र को दो नंबर मिले हैं। कुछ छात्रों की मार्कशीट में परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थिति दर्ज है। कम्प्यूटर में गड़बड़ी हो या कर्मचारियों की लापरवाही लेकिन इसका खामियाजा अब छात्र भुगत रहे हैं।
मार्कशीट में गड़बड़ी की शिकायत लेकर प्रदेश के परेशान छात्र रोजाना बांसमण्डी स्थित प्राविधिक शिक्षा परिषद कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। छात्रों को परिषद के अंदर भी घुसने नहीं दिया जा रहा है। गेट के बाहर से ही शिकायत सुनकर उन्हें वापस लौटा दिया जा रहा है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि थ्योरी पेपर में इतना खराब कोई कैसे कर सकता है कि उसे ज़ीरो और दो नंबर दिए जाएं।
नौकरी मिली पर अब छूटने के आसार
डीजे पॉलीटेक्निक बड़ौत बाड़पत के छात्र पवन कुमार का कहना है कि क़्वालिटी एनालिसिस के पद पर नौकरी लग गई थी। अंतिम सेमेस्टर के मैट्रोलोजी एंड मेजरिंग इंस्ट्रूमेंट पेपर में 50 में दो नंबर मिले हैं। जबकि अन्य सभी पेपर में अच्छे अंक आए हैं। कई बार परिषद कार्यालय आकर शिकायत कर चुका हूं पर कोई नतीजा नहीं निकल रहा है। लग रहा है अब नौकरी भी छूट जाएगी।
कॉपी रीचेक कराने पर 14 से हो गए जीरो नंबर
शिवदन सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट अलीगढ़ के छात्र पारस कुमार ने बताया कि तीसरे सेमेस्टर में इलेक्ट्रिकल मेकेनिक्स पेपर में 14 नंबर थे। कॉपी रीचेक कराने के बाद अब जीरो नंबर हो गए हैं। छात्र का आरोप है कि कॉपी रीचेक में इतने नंबर का अंतर कैसे आ सकता है। इसका मतलब है कि कॉपी पहले गलत जांची गई थी या तो अब गलत जांची गई है।
पेपर देने के बाद भी अनुपस्थिति
लखनऊ पॉलीटेक्निक के छात्र सुजीत कुमार का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छठे सेमेस्टर में सभी पेपर दिए थे। लेकिन परीक्षा का परिणाम आने पर एप्लाइड मैथमेटिक्स पेपर में अनुपस्थिति दर्ज है। चार से पांच बार प्राविधिक शिक्षा परिषद के चक्कर लगा चुका हूं लेकिन कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है।
प्राविधिक शिक्षा परिषद की संयुक्त सचिव रश्मि सोनकर ने कहा, ‘इस सम्बन्ध में छात्रों की शिकायत मिली है। जिन छात्रों को लग रहा है कि पेपर अच्छा होने के बाद भी नंबर कम आए हैं वह स्क्रूटनी करा सकते हैं।’
[ad_2]
Source link