[ad_1]
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सात जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) आमने-सामने आ गए हैं। रोहित शर्मा सहित पांच भारतीय क्रिकेटरों को बाहर लंच करने के कारण फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भी इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बैग पैक करने का समय आ गया है।
स्टंप माइक में रिकाॅर्ड हुई अब्बास और नसीम की मजेदार बातचीत- VIDEO
नए साल के मौके पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, पृथ्वी शाॅ, नवदीप सैनी और ऋषभ पंत मेलबर्न के एक रेस्तरां में खाना खाने गए थे। वहां मौजूद एक भारतीय फैन ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद सभी पांचों खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया है। इस पूरे मसले पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बैग पैक करने का समय आ गया है’ फिलहाल पूरे प्रकरण जांच हो रही है।
गांगुली की खराब तबीयत पर बेटी सना ने कहा- वाे अब बात कर रहे हैं
Time to pack this bag
— Jofra Archer (@JofraArcher) January 2, 2021
BCCI के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए बयान में कहा है कि खिलाड़ियों ने कोविड नियमों का पालन किया है। उन्हें बस परेशान किया जा रहा है ताकि टीम अस्थिर हो जाए। वही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस पूरे मसले पर जांच कर रहा है। अगर खिलाड़ियों पर कोरोना नियमों के उल्लंघन का दोष सिद्ध हुआ तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा। ऐसे में सभी खिलाड़ियों को दौरा बीच में छोड़कर भारत आना पड़ सकता है। चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। जो भी टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जीतने पर कामयाब होगी उसे सीरीज में अजेय बढ़त मिल जाएगी।
[ad_2]
Source link