[ad_1]
बॉलीवुड में वंशवाद को लेकर चल रही बहस पर अब सोहेल खान की पत्नी सीमा खान की टिप्पणी आई है। सीमा खान ने कहा है कि ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जो फिल्मी या फिर सिलेब्रिटी फैमिली से थे, लेकिन उसके बाद भी ब़ॉलीवुड में कुछ बड़ा नहीं कर पाए। इस कड़ी में उन्होंने अपने पति सोहेल खान का भी उदाहरण दिया। सीमा खान ने कहा, ‘टेलेंट बोलता है। इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जो बड़े परिवारों से आते हैं, लेकिन कुछ बड़ा नहीं कर पाए। इसमें मेरे पति भी शामिल हैं। वंशवाद का यह अर्थ नहीं है कि आप कुछ कर ही लेंगे। अंत में आपको गंभीर रहना होता है और लगातार प्रयास करने की जरूरत होती है। यह जीवन के हर क्षेत्र में लागू है। यही एक मंत्र है, मैं भी इसे मानती हूं। अपने बेटे को भी मैं यही बात सिखाती हूं।’
हाल ही में करण जौहर के शो The Fabulous Lives of Bollywood Wives में नजर आने वालीं सीमा खान पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। सीमा खान ने इस शो में खुद के और अन्य सिलेब्रिटी किड्स के शामिल होने को लेकर आलोचना पर कहा कि यह रियल्टी शो है। सीमा खान ने कहा, ‘इस शो में हमारी ही जिंदगी के बारे में बात की गई है। ये बच्चे हमारी जिंदगी रहे हैं। किसी भी महिला की जिंदगी का बड़ा हिस्सा उसका परिवार और बच्चे होते हैं। ऐसा न होना पूरी तरह से जिंदगी की सच्चाई के विपरीत है।’
थरूर का कंगना रनौत को जवाब, हर महिला को आप जैसा सशक्त देखना चाहता हूं
सीमा और सोहेल खान अलग रहते हैं। ऐसे में दोनों के रिलेशनशिप को लेकर अकसर सवाल उठते रहते हैं कि क्या दोनों अलग हैं। इसे लेकर सीमा खान ने कहा कि इस शो में सब कुछ सच ही दिखाया गया है। इसके अलावा मैंने हमेशा से अपनी बात खुलकर रखी है। हमारी शादी सामान्य से थोड़ा अलग है।
अचानक बिगड़ी तबीयत, फिर भी अनुष्का ने यूं छिपा ली थी प्रेगनेंसी की बात
गौरतलब है कि बीते साल जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद से बॉलीवुड में वंशवाद को लेकर बहस काफी तेज है। सीमा खान से पहले भी एक्टर इस बहस को लेकर कह चुके हैं कि अंत में उसे ही मुकाम मिलता है, जो लगातार लगा रहता है या फिर जिसमें प्रतिभा होती है।
[ad_2]
Source link