[ad_1]
टाटा मोटर्स (Tata Motors) के लिए साल 2020 अच्छा रहा है। कंपनी ने पिछले साल महामारी के बावजूद अच्छी सेल की है। 2021 में भी टाटा अपना जलवा बरकरार रखने की तैयारी कर रही है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी कारों पर जनवरी महीने में कई डिस्काउंट ऑफर्स देने का ऐलान भी कर दिया है। इस महीने टाटा टियागो, टिगोर, नेक्सॉन और हैरियर पर 65,000 रुपये तक के बेनेफिट्स दे रही है। इस फायदों में कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बेनिफिट शामिल हैं। अगर आप भी टाटा की गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे है तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। कंपनी का ये ऑफर 31 जनवरी 2021 तक लागू है।
Tata Tiago
टाटा टियागो गाड़ी पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इस तरह इस कार पर ग्राहक को 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जायेगा। बता दें कि टाटा टियागो की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 4.70 लाख रुपये से शुरू है।
ये भी पढ़ें:- Triton N4: भारत आ रही है सबसे दमदार इलेक्ट्रिक सेडान कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 696 Km! कीमत होगी इतनी
Tata Nexon
Tata Nexon पर कैश डिस्काउंट नहीं दे रही है। लेकिन एक्सचेंज स्कीम के तहत नेक्सॉन डीजल पर 15,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर नेक्सॉन डीजल के मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वेरिएंट्स पर है। बता दें कि टाटा नेक्सॉन की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू है।
Tata Tigor
वहीं टाटा टिगोर पर 30,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। जिनमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का ही एक्सचेंज बोनस शामिल है। टाटा टिगोर की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 5.39 लाख रुपये से शुरू है।
ये भी पढ़ें:- Honda की दमदार स्पोर्ट बाइक Hornet 2.0 हुई और भी महंगी! जानिए नई कीमत
Tata Harrier
वहीं टाटा हैरियर पर 65,000 रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं। लेकिन Tata Harrier के Camo, Dark Edition, XZ+ और XZA+ मॉडल्स को छोड़कर दूसरे वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। एक्सचेंज स्कीम के तहत पुरानी कार के बदले नई हैरियर खरीदने पर 40,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट दे रही है। इस तरह हैरियर हैरियर के Camo, Dark Edition, XZ+ और XZA+ मॉडल्स पर केवल 40,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट मिल रहा है। टाटा हैरियर की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 13.84 लाख रुपये से शुरू है।
[ad_2]
Source link