[ad_1]

भारतीय फैशन डिजाइनर स्वप्निल शिंदे अब सायशा शिंदे हैं। सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर, उन्होंने इसकी जानकारी दी है। पूरी दुनिया को उन्होंने बताया है कि वह समलैंगिक नहीं, बल्कि ट्रांसवुमन हैं। अभी तक सायशा ने चार पोस्ट शेयर की हैं, जिसमें से तीन उनके नए लुक की फोटो हैं और एक पोस्ट में उन्होंने अपनी जर्नी को विस्तार से बताया है। फैशन और फिल्म इंडस्ट्री दोनों से ही सायशा को काफी प्यार और सपोर्ट मिल रहा है। इस लिस्ट में हिना खान का भी नाम शामिल है। परिणीति चोपड़ा से लेकर सिकंदर खेर, हेजल कीच और ईशा गुप्ता ने कॉमेंट किया है। 

हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर सायशा की एक फोटो री-पोस्ट करते हुए लिखा है, “पहचान आपके जेंडर के आधार पर की जा सकती है, लेकिन इसे खुद में पहचान पाना, आत्मीयता से जोड़ता है। गर्मजोशी और विशिष्टता, क्रिएटिविटी और लिब्रलिज्म (उदारवाद), क्षमता और निर्मलता जो तुम्हारे अंदर है सायशा, वह तुम्हारी आत्मा की शक्ति पर आधारित है।”

करीना-दीपिका के डिजाइनर स्वप्निल शिंदे ने कराया सेक्स चेंज, इमोशनल पोस्ट से बताया कि अब मैं सायशा शिंदे हूं

गुरु रंधावा ने क्या कर ली है सगाई? मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की फोटो

हिना खान आगे लिखती हैं कि तुमने वह किया है जो बाकी सामने लाने से डरते हैं, वह भी सोसाइटी में पनपने वाली धारणा के कारण और मैंने देखा है तुमने मुझे किस तरह अपनी इस जर्नी का हिस्सा बनाया है, मेरे याग्यता को देखकर। मैं तुम्हें पर्सनली तो नहीं जानती हूं, लेकिन इतना तुम्हारे बारे में जरूर जानती हूं कि तुमने जो किया उसे करने के लिए बहुत सारा धैर्य, साहत और सबसे ज्यादा आत्म जागरूकता चाहिए होती है जो कि तुम्हारे सोल का बाइप्रोडक्ट है। तुम्हारी आत्मा बेहद खूबसूरत है, ये मुझे तब-तब नजर आता है, जब-जब मैं तुम्हें देखती हूं। पहले और अब, एक खूबसूरत आत्मा। आई लव यू सायशा, दुनिया तुमसे प्यार करती है। 



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here