[ad_1]

रिलायंस जियो ने IUC चार्ज खत्म होने के साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का ऐलान कर दिया था। ऐसे में कंपनी एक-एक करके अपने प्लान्स में बदलाव कर रही है और इनमें अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा को जोड़ रही है। रिलायंस जियो ने अपने 75 रुपये वाले प्लान में भी यह बदलाव किया है। बता दें कि यह प्लान सिर्फ JioPhone यूजर्स के लिए आता है और सबसे सस्ता 28 दिन वाला प्लान है जिसमें कॉलिंग और डेटा दोनों सुविधाएं मिलती हैं। 

JioPhone का 75 रुपये वाला रिचार्ज
जियोफोन यूजर्स के लिए कंपनी खास Jio All in One Plans ऑफर करती है। सबसे सस्ता जियोफोन प्लान 75 रुपये का है। पहले इसकी कीमत 49 रुपये थी, जिसे बाद में कंपनी ने बढ़ाकर 75 रुपये कर दिया। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 3 जीबी डेटा और 50 SMS मिलते हैं। यानी आप रोज 100MB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है। 

यह भी पढ़ें: Airtel के इन प्लान्स में रोज मिलेगा 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स, कीमत 199 रुपये से शुरू

JioPhone का 125 रुपये वाला रिचार्ज
75 रुपये के अलावा कंपनी 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये के ऑल-इन-वन प्लान भी ऑफर करती है। इन सभी प्लान्स में जियोफोन यूजर्स को 28 दिन की ही वैलिडिटी और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है। 125 रुपये में कुल 14 जीबी डेटा और 300 SMS, 155 रुपये में कुल 28 जीबी डेटा और रोज 100 SMS और 185 रुपये में कुल 56 जीबी डेटा और रोज 100 SMS मिलते हैं। 

यह भी पढ़ें: अब साल भर से भी ज्यादा चलेगा BSNL का यह खास प्लान, जानिये डीटेल

जियोफोन के दूसरे प्लान
ऑल-इन-वन प्लान के अलावा कंपनी जियोफोन यूजर्स के लिए 99 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये वाले तीन अन्य प्लान भी ऑफर करती है। 99 रुपये में 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 14GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं। 297 रुपये में 84 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 42GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं। वहीं, 594 रुपये में 168 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 84GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here