[ad_1]
Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना ने सैनिक (जीडी), सैनिक टेक्निकल, सिपाही क्लर्क, सिपाही स्टोरकीपर, ट्रेड्समैन 10वीं पास, ट्रेड्समैन 8वीं पास और सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट के पदों के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से 11 जनवरी 2021 से 24 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
सेना के भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, 11 फरवरी से शुरू होने वाले भर्ती आवेदनों के अभ्यर्थियों के लिए 12 मार्च से 24 मार्च 2021 तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थी को रैली ग्राउंड में पहंचने के लिए रैली तिथि से 15 दिन पहले ईमेल के जरिए एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे। रैली ग्राउंड पर किसी भी अभ्यर्थी को बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ओडिशा के पुरी, भद्रक, कटक, खोरदा, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और नयागढ़ जिले के अभ्यर्थी आवेदन के लिए देखें पूरा नोटिफिकेशन-
देखें सेना रैली भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन- Army Recruitment 2021 Rally Notification
आवेदन शर्तें :
सैनिक (जीडी):
– आयुसीमा 17-1/2 से 21 वर्ष
-आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 1 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो।
-45 फीसदी आंकों साथ 10वीं पास या सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंकों हों।
सैनिक (टेक्निकल):
-आयुसीमा 17-1/2 से 23 वर्ष
-आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 1 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो।
-50 फीसदी आंकों साथ 10+2वीं पास या सभी विषयों में कम से कम 40% अंकों हों।
सैनिक (ट्रेड्समैन 10वीं पास)
– आयुसीमा 17-1/2 से 23 वर्ष
-आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 1 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो।
-10वीं पास या सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंकों हों।
सैनिक (ट्रेड्समैन 8वीं)
– आयुसीमा 17-1/2 से 23 वर्ष
-आवेदक का जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 1 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो।
-8वीं पास, साथ ही सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंकों हों।
तमिलनाडु में 19 जनवरी से खुलेंगे 10वीं, 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल
वेबसाइट- joinindianarmy.nic.in
[ad_2]
Source link