[ad_1]
Army Recruitment 2020: आर्मी पब्लिक स्कूल (प्राइमरी विंग) ग्राउंड, जालंधर छावनी में चार से 31 जनवरी, 2021 तक, भर्ती कायार्लय (मुख्यालय), जालंधर छावनी द्वारा सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर और एसबीएस नगर, तरनतारन जिलों के उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे।
उन्होंने कहा कि भर्ती रैली में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को कोविड- 19 से संक्रमित/ लक्षण न होने का प्रमाणपत्र जो कि सरकारी अस्पताल के पंजीकृत डाक्टर द्वारा प्रमाणित, जिसमें डाक्टर का नाम, मुहर, पंजीकरण संख्या एवं हस्ताक्षर हो, भर्ती में आने पर प्रस्तुत करना होगा।
भर्ती मैदान में प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। संदिग्ध पाए जाने पर तय किए हुए दिन को दुबारा बुलाया जाएगा, यदि फिर से कोविड – 19 के लक्षण (जैसे- बुखार, खांसी आदि) पाए जाते है तो अभ्यर्थी को रैली में शामिल नहीं किया जाएगा।
सेना भर्ती रैली में शामिल होने के दिशा-निर्देश व भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए अभ्यर्थी http://joinindianarmy.nic.in/ को विजिट कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link