[ad_1]
सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सेना में जुलाई में शुरू होने वाले कोर्स से महिला पायलटों की भर्ती होगी और अगले एक साल के भीतर फ्लाइंग मोर्चे पर महिला पायलट दिखेंगी।
जहां एक ओर सेना प्रमुख ने जुलाई में शुरू होने वाले कोर्स से महिला पायलटों के भर्ती होने की बात कही है, वहीं दूसरी ओर एयर इंडिया की 4 महिला पायलटों की एक टीम ने दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग नॉर्थ पोल पर उड़ान भर एक नया इतिहास रच दिया है।
रविवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरने के बाद महिला पायलटों की यह टीम नॉर्थ पोल से होते हुए बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। इस सफर के दौरान करीब 16,000 किलोमीटर की दूरी तय की गई। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है।
इंडियन आर्मी में निकली है ये वैकेंसी-
इंडियन आर्मी ने रिलीजियस टीचर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। यह भर्तियां जूनियर ऑफिसर कमीशन के तहत की जाएंगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रकिया के तहत कुल 194 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये भर्तियां पंडित, ग्रंथी, पादरी और मौलवी समेत कई पदों पर की जाएंगी।
इंडियन आर्मी की इस भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
[ad_2]
Source link