[ad_1]
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई दौरा अभी तक काफी यादगार रहा है। सिडनी टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से जडेजा के नाम रहा। उन्होंने गेंदबाजी के दौरान चार विकेट झटके और साथ ही स्टीव स्मिथ को अपने सटीक डायरेक्ट थ्रो पर रनआउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटा। जडेजा ने मैच के बाद अपने इस थ्रो को लेकर खुलकर बात की।
जडेजा के इस बुलेट थ्रो ने किया AUS और स्मिथ की पारी का अंत- Video
स्मिथ 130 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और 11वें नंबर के बल्लेबाज जोश हेजलवुड के साथ हर गेंद को खेलने के मूड में थे, लेकिन जडेजा के स्टंप पर सीधे थ्रो से उनकी पारी का अंत हुआ। जडेजा ने डीप स्क्वायर लेग से भागते हुए गेंद ली और इसे सीधे स्टंप की ओर फेंक दिया। यह पूछने पर कि वह क्या देखना पसंद करेंगे, उन्होंने जो चार विकेट लिए या फिर यह रन-आउट तो इस सीनियर ऑलराउंडर ने जवाब दिया, ‘मैं इस रन-आउट को रिवाइंड (पीछे करना) करके प्ले करूंगा क्योंकि यह मेरे बेस्ट कोशिश है। 30 गज के घेरे के बाहर से सीधे हिट करना, यह ऐसा पल है जो आपको संतोष देता है।’
लाबूशेन की मजेदार स्लेजिंग, रोहित और गिल ने कुछ ऐसे किया नजरअंदाज
That was absolutely ridiculous throw jaddu @imjadeja you can throw rockets 🚀 with your hands . Take a bow sir jadeja 🙏🏽 incredible stuff out there . #AUSvIND pic.twitter.com/f9ziV2hXkp
— Ronakk Patel (@PatelRon9) January 8, 2021
सौराष्ट्र के इस क्रिकेटर ने कहा, ‘तीन या चार विकेट चटकाना ठीक है लेकिन यह रन-आउट हमेशा मुझे याद रहेगा।’ जडेजा इस दौरेे पर फील्ड में काफी फुर्तीले रहे हैं, जिसमें उन्होंने कुछ शानदार कैच भी लपके हैं जिसमें से एक एमसीजी पर भागते हुए मैथ्यू वेड का कैच लपकना था और शुक्रवार को महत्वपूर्ण समय पर स्मिथ को रनआउट करना भी काफी अहम रहा, वर्ना ऑस्ट्रेलिया के स्कोर में 25 से 30 अतिरिक्त रन जुड़ सकते थे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 338 रन पर आउट कर दूसरे दिन स्टंप तक दो विकेट पर 96 रन बना लिए थे।
[ad_2]
Source link