[ad_1]

देश में कोरोना का कोहराम लगातार जारी है। सोमवार को देशभर में कोरोना वायरस के 68 हजार 20 नए मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना की वजह से देशभर में 291 लोगों की जान गई है। 

इसी के साथ देश में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 20 लाख 39 हजार 644 पर पहुंच गए हैं। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 5 लाख 21 हजार 808 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 32 हजार 231 मरीज ठीक हुए हैं।अभी तक कोरोना से 1 करोड़ 13 लाख 55 हजार 993 लोग ठीक हो चुके हैं, तो वहीं इससे कुल 1 लाख 61 हजार 843 लोगों की जान जा चुकी है। 

16 जनवरी से देशभर में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 6 करोड़ 5 लाख 30 हजार 435 लोगों को टीका दिया जा चुका है। 

देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच सबसे बड़ी चिंता का विषय लगातार तेजी से बढ़ रहे ऐक्टिव केस हैं, जो अब 5 लाख पार हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में भी 35 हजार 498 ऐक्टिव केस बढ़ गए हैं। बीते हफ्ते के अंदर देश में कोरोना के 1 लाख 78 हजार से ज्यादा ऐक्टिव केस बढ़े जो कि बीते साल से शुरू इस महामारी के बाद से ही सबसे बड़ा आंकड़ा है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 8 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां कोरोना के सक्रिय मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र अव्वल नंबर पर है। रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 40,414 नए मामले सामने आए थे। इसके अलावा, 108 लोगों की मौत हो गई थी। राज्य में अब तक 2,71,3875 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 54,181 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में अभी एक्टिव केस की संख्या 3,25,901 है। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 35,726 नए मामले सामने आए थे।

 



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here