[ad_1]
शाओमी (Xiaomi) के 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले नए फोन ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। शाओमी का यह फोन Mi 10i है। पहली ही सेल में शाओमी Mi 10i स्मार्टफोन की बिक्री 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है। शाओमी ने बताया कि हाल में लॉन्च हुए Mi 10i स्मार्टफोन की धमाकेदार बिक्री हुई है। कंपनी के मुताबिक, पहली ही सेल में ही ग्राहकों ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के Mi 10i फोन खरीद लिए हैं। बता दें कि प्राइम मेंबर्स के लिए फोन की पहली सेल 7 जनवरी को Amazon.in पर और 8 जनवरी को Mi.com, मी होम्स और मी स्टूडियो पर हुई थी।
Xiaomi India के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने अपने बयान में कहा, ‘Mi 10i की पहली सेल में 200 करोड़ रुपये की बिक्री एक बड़ी बात है और हमें इसकी घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम वास्तव में अपने Mi फैंस और ग्राहकों से मिले प्यार और प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं। मी ब्रैंड का लक्ष्य अपने फैन्स के लिए लेटेस्ट और बेस्ट टेक्नोलॉजी लाना है।’
2️⃣0️⃣0️⃣ Crore 📢
Super stoked to announce that the #108MP camera #Mi10i crossed ₹ #200Crore mark in the first sale! 😍
Thank you all our incredible #MiFans & partners for showering the love on #ThePerfect10 💙🧡
RT with #Mi10i to spread the word 🔁
I ❤️ #Mi #Xiaomi #India 🇮🇳 pic.twitter.com/0NLofb6Y0h
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) January 12, 2021
यह भी पढ़ें: 5000mAh की दमदार बैटरी वाला Vivo Y12s भारत में लॉन्च, 10 हज़ार से कम कीमत
फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा
फोन का सबसे खास फीचर इसका कैमरा है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का Samsung HM2 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर, 4800mah की बैटरी, 33वॉट फास्ट चार्जिंग और 5जी कनेक्टिविटी मिलती है।
यह भी पढ़ें: Samsung जल्द लॉन्च करेगा 200MP कैमरे वाला स्मार्टफ़ोन, लीक हुई डिटेल
क्या है फोन की कीमत
बता दें कि यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आता है। फोन के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 20,999 रुपये, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,999 रुपये, और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है। फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल्स) डिस्प्ले दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है।
[ad_2]
Source link