[ad_1]
Samsung कल 14 जनवरी 2021 को अपनी फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S21 को लॉन्च करने वाली है। लेकिन इससे पहले ही सैमसंग ने अपने कई स्मार्टफ़ोन्स की कीमत घटाने का फैसला किया है। इसी कड़ी में Samsung ने अब Galaxy Note10 Lite की कीमत भारत में घटा दी है। इसके साथ ही Galaxy S20, Galaxy S20+, Galaxy S20 Ultra के दाम भी 15 हज़ार रुपये तक कम किए हैं। आइए आपको बताते हैं कि कौनसा फ़ोन कितने रुपये हुआ सस्ता और क्या है इन फ़ोनों की खासियतें..
किस फोन की कितनी घटी कीमत
91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में गैलेक्सी S20 सीरीज़ की कीमत 15,000 तक घट गई है। भारत में सैमसंग Galaxy S20 की कीमत 49,999 रुपये हो गई है। जो पहले 59,499 रुपये रखी थी। सैमसंग Galaxy S20+ की कीमत 72,990 रुपये से घटाकर 56,999 रुपये हो गई है। इसके साथ ही सैमसंग Galaxy S20 Ultra की कीमत अब 76,999 रुपये हो गई है, जो पहले 86,999 रुपये थी। यह फोन 10,000 रुपये सस्ता हुआ है।
ये भी पढ़ें:- 108MP कैमरे वाले फोन का कमाल, पहली ही सेल में 200 करोड़ रुपये की ‘कमाई’
वहीं सैमसंग Galaxy Note10 Lite के दोनों वैरिएंट की कीमत में 3000 रुपये की कटौती की गई है। Galaxy Note10 Lite (6GB + 128GB) वाले फ़ोन की कीमत 34,999 रुपये हो गई है जो पहले 37,999 रुपये थी। Galaxy Note10 Lite (8GB + 128GB) की बात करें तो इसकी नई कीमत 36,999 रुपये है जो पहले 39,999 रुपये थी।
ये भी पढ़ें:- 5000mAh की दमदार बैटरी वाला Vivo Y12s भारत में लॉन्च, 10 हज़ार से कम कीमत
Samsung Galaxy Note 10 Lite के फीचर्स
>> Samsung Galaxy Note 10 Lite में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जो 12MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइ एंगल लेंस और 12MP का टेलिफोटो लेंस के साथ है।
>> वहीं वीडियो कॉलिंग की सुविधा के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि पंच होल कटआउट के साथ आता है।
>> Samsung Galaxy Note 10 Lite ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आता है।
>> इस फोन में पावर बैकअप के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है।
बता दें कि कुछ दिन पहले, सैमसंग ने भारत में अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी ए 51 और गैलेक्सी ए 71 की कीमत को घटाया था।
[ad_2]
Source link