[ad_1]

थॉमसन (Thomson) ने भारतीय बाजार में दो नए एंड्रॉयड टीवी को लॉन्च किया है। ये दो नए टीवी थॉमसन की Path सीरीज का हिस्सा हैं। फ्लिपकार्ट पर होने वाली रिपब्लिक डे सेल में ग्राहक इन दोनों टीवी को खरीद सकते हैं। ये नए टीवी मॉडल्स 42-इंच और 43-इंच के साइज में उतारे गए हैं। Thomson के नए 42-इंच PATH2121 और 43-इंच PATH0009BL TV मॉडल्स एंड्रॉयड 9 पर चल रहे हैं इसलिए ये टीवी गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आते हैं।

 

Thomson Path 42 इंच और 43 इंच Android TV की किमत
थॉमसन पथ 42-इंच एंड्रॉयड टीवी की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। वहीं थॉमसन पथ 43-इंच एंड्रॉयड टीवी को 22,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। दोनों स्मार्ट टीवी 20 जनवरी, 2021 से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। बता दें कि फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे सेल 20 जनवरी से शुरू हो कर 24 जनवरी तक चलेगी।

 

ये भी पढ़ें:- 7 हजार रुपये से कम में आया itel Vision 1 PRO, फोन में हैं 4 कैमरे और ये खास फीचर्स

 

Thomson Path Android TV के खास फीचर्स 
>> थॉमसन पथ के 42-इंच और 43-इंच स्मार्ट टीवी एंड्रायड 9 पाई पर चलते हैं। इसके अलावा, इन टीवी सेट्स में Amlogic चिपसेट दिया गया हैं साथ ही 1.4GHz ARM Cortex-A53 क्वाड-कोर प्रोसेसर है.

>> इस दोनों टीवी मॉडल्स की साइज अलग है लेकिन दोनों में 178-डिग्री व्यूइंग एंगल और 500 nits ब्राइटनेस के साथ फुल-HD (1,920×1,080 पिक्सल) IPS पैनल दिया गया है. 

>> थॉमसन पाथ 42-इंच और 43-इंच स्मार्ट टीवी 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करते हैं और 500000: 1 डायनामिक कंट्रास्ट रेशियो के साथ आते हैं। दोनों ही टीवी में आपको 8GB का इंटरनल स्टोरेज और 1GB रैम मिलेगी।

 

ये भी पढ़ें:- Vaio ने भारत में लॉन्च किए 2 सस्ते और दमदार फीचर्स वाले लैपटॉप, जानें कीमत

 

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here