[ad_1]

गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है 2020 में 15 नवंबर तक आतंकवादी घटनाओं की संख्या 63.93% घट गई है। साथ ही विशेष बलों के शहीद होने  में 29.11% की कमी आई है। इसके अलावा 2019 की तुलना में 2020 में 14 नवंबर तक नागरिकों की हताहत होने में 14.28% की कमी आई है।

एमएचए की रिपोर्ट में कहा गया है, “प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत PoJK और छंब से 36,384 विस्थापित परिवारों को प्रति परिवार 5.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई।” यह भी कहा गया कि पश्चिम पाकिस्तान शरणार्थी  के 5,764 परिवारों के लिए प्रति परिवार 5.564 रुपये की दर से एकमुश्त वित्तीय सहायता भी PoJK के विस्थापितों के बराबर उपलब्ध कराई जा रही है।
 



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here