[ad_1]

रेडमी (Redmi) का नया स्मार्टफोन आ रहा है। यह रेडमी नोट 10 प्रो (Redmi Note 10 Pro) है। स्मार्टफोन के यूएस FCC सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में देखे जाने के बाद अब इसके ऑनलाइन डीटेल्स सामने आए हैं। लीक से पता लगता है कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर के साथ 5,050mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है। इससे पहले, रेडमी नोट 10 प्रो का मॉडल नंबर कई टिप्स्टर ने ऑनलाइन शेयर किया था। फोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) वेबसाइट पर मॉडल नंबर M2101K61 के साथ देखा गया था।

कुछ ऐसे हो सकते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

XiaomiUI टेलीग्राम ग्रुप के एक यूजर के लीक के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को कोडनेम ‘स्वीट’ है और यह डिवाइस IPS LCD डिस्प्ले के साथ आ सकता है। लीक में आगे कहा गया है कि फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर वाला हो सकता है। इसके अलावा, फोन में क्वॉड रियर यानी चार कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का सैमसंग S5KGW2 प्राइमरी सेंसर लेंस होने की उम्मीद है। लीक में कहा गया है कि डिवाइस का पावर बैकअप 5,050mAh हो सकता है। इंडियन वेरिएंट एनएफसी को सपोर्ट नहीं करेगा और इसका कोडनेम Sweetin होगा।

 

ये भी पढ़ें:-आ रही OnePlus की पहली स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड, ऐसे होंगे फीचर्स

 

कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर दिखा है डिवाइस

इस डिवाइस को दूसरी सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी देखा गया है, जिसमें यूरोपियन इकोनॉमिक कमीशन, सिंगापुर का IMDA और मलेशिया की MCMC शामिल है। लीक में इसका मॉडल नंबर M2101K6G बताया गया है। हालांकि, पहले के कुछ लीक में दावा किया गया था कि Redmi Note 10 Pro एक 5G रेडी वेरिएंट होगा। लेकिन अगर यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर के साथ आता है तो यह 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट नहीं करेगा। हैंडसेट में ड्यूल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो सपोर्ट भी मिलने वाला है।

 

ये भी पढ़ें:- Nokia 6.3 में मिलेगा क्वाड रियर कैमरा सेटअप, लॉन्च से पहले लीक हुए सभी स्पेसिफिकेशन्स

 

पिछले साल, Redmi Note 9 Pro को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। जिसमें, रेग्युलर प्रो में 48MP का कैमरा सेटअप था और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में 64MP का कैमरा दिया गया था। Xiaomi ने अभी तक भी लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफीशियल अपडेट नहीं दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here