[ad_1]
बजट स्मार्टफोन ब्रांड आईटेल (itel) ने एक और जबर्दस्त फोन लॉन्च किया है। itel का यह इनोवेटिव और नेक्स्ट जेनरेशन फोन Vision 1 Pro है। आईटेल के नए विजन 1 प्रो स्मार्टफोन में 6.52 इंच का HD+ वाटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। Vision 1 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल AI कैमरे के साथ टोटल 4 कैमरे दिए गए हैं। फोन में मल्टी-फंक्शनल फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट फेस अनलॉक दिया गया है।
इतनी है इस स्मार्टफोन की कीमत
प्रीमियम लुक वाले itel Vision 1 Pro स्मार्टफोन की कीमत 6,599 रुपये है। आईटेल विजन 1 प्रो स्मार्टफोन अरॉर ब्लू और ओशन ब्लू कलर में आया है। आईटेल के इस फोन के डिस्प्ले का रेजॉलूशन 1600X720 पिक्सल है। वहीं, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.5 फीसदी है। यह स्मार्टफोन Android 10 (गो एडिशन) पर चलता है।
ये भी पढ़ें:- साल भर चलने वाला BSNL का सस्ता प्लान, हर दिन 2GB डेटा के साथ फ्री कॉलिंग
फोन के बैक में AI ट्रिपल कैमरा
itel Vision 1 Pro स्मार्टफोन में AI ट्रिपल कैमरा दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। साथ ही, इसमें फ्लैशलाइट दी गई है। इसके अलावा, इसमें 2 VGA कैमरा हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के कैमरे में AI ब्यूटी मोड, पोर्ट्रेट मोड, पैनो मोड, प्रो मोड, लो लाइट मोड और HDR मोड दिए गए हैं। फोन के फ्रंट कैमरे में लो-लाइट एरियाज में भी ब्राइट और क्लीयर सेल्फी लेने के लिए AI ब्यूटी मोड दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- Google ने प्ले स्टोर से हटा दिए 100 से ज्यादा पर्सनल लोन ऐप्स, जानें वजह
लिमिटेड पीरियड तक फ्री मिल रहा मोनो BT हेडसेट
itel Vision 1 Pro स्मार्टफोन में 2GB की रैम और 32GB का स्टोरेज दिया गया है। यह फोन एक एडॉप्टर, यूएसबी केबल, प्रोटेक्टिव केस, यूजर मैन्युअल और वॉरंटी कार्ड के साथ आता है। लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत फोन में फ्री Mono BT हेडसेट मिल रहा है। फोन में 4,000 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जो कि यूजर्स को 800 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। यह बैटरी 35 घंटे का म्यूजिक प्ले, 7 घंटे का विडियो प्ले और 6 घंटे का गेमिंग सेशन देती है।
[ad_2]
Source link