[ad_1]

दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। नए ग्राहकों के मामले में एयरटेल ने रिलायंस जियो तक को पीछे छोड़ दिया है। इसकी एक वजह कंपनी का शानदार नेटवर्क तो है ही, साथ ही एयरटेल कई बेहतरीन प्लान्स भी ऑफर करती है। आज हम आपको एयरटेल के रोज 1.5 जीबी डेटा वाले प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं। 

Airtel का 199 रुपये वाला प्लान
कंपनी ने हाल ही में 199 रुपये वाले प्लान को अपडेट किया है। प्लान में पहले 24 दिन के लिए रोज 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती थी। हालांकि अब इसमें रोज 1.5 जीबी डेटा दिया जाने लगा है। साथ ही वैलिडिटी को बढ़ाकर भी 28 दिन कर दिया गया है। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा Free Hellotunes और Wynk Music जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि नया प्लान अभी सभी यूजर्स के लिए नहीं है। 

यह भी पढ़ें: अब साल भर से भी ज्यादा चलेगा BSNL का यह खास प्लान, जानिये डीटेल

Airtel का 249 रुपये वाला प्लान
यह प्लान भी काफी हद तक 199 रुपये वाले प्लान जैसा ही है। 249 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इस तरह ग्राहक कुल 42 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा मिलती है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो Airtel Xstream Premium, Free Hellotunes और Wynk Music का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें फास्टैगग पर 100 रुपये का कैशबैक भी दिया जाता है। 

Airtel का 279 और 289 रुपये वाला प्लान
ये दोनों ही प्लान 249 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं। हालांकि इनमें कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी हैं। जैसे 279 रुपये वाले प्लान में 4 लाख का लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जाता है। कंपनी 4 लाख कीमत वाला HDFC Life इंश्योरेंस ऑफर कर रही हैं, जिसमें किसी प्रकार का मेडिकल टेस्ट भी नहीं होता। इसी प्रकार 289 में मिलने वाले अतिरिक्त बेनिफिट की बात करें तो इसमें एक महीने के लिए ZEE5 Premium का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। 

यह भी पढ़ें: 30 दिन तक जितना मर्जी चलाएं इंटरनेट, BSNL लाई 398 रुपये का धांसू प्लान

Airtel का 399 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का 399 रुपये वाला प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इस तरह यूजर्स कुल 84 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर पाते हैं। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जाते हैं। इसके अलावा Airtel Xstream Premium, Free Hellotunes और Wynk Music का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। 

Airtel का 598 रुपये वाला प्लान
यह भी कंपनी के 249 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान की ही तरह है। फर्क इतना ही कि इसमें ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। यानी इसमें ग्राहकों को रोज 1.5 जीबी के हिसाब से कुल 126 जीबी डेटा की सुविधा दी गई है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस, Airtel Xstream Premium, Free Hellotunes और Wynk Music जैसी सभी सुविधाएं दी गई हैं। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here