[ad_1]
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनैशनल क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। इंटरनैशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छक्कों की सेंचुरी बनाने वाले रोहित शर्मा पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर नाथन लायन की गेंद पर जबर्दस्त छक्का लगाकर यह खास मुकाम हासिल किया। रोहित के बल्ले से निकला यह उनका 224वां इंटरनैशनल छक्का था। सिडनी टेस्ट में रोहित ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया को बढ़िया शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हावी होकर बल्लेबाजी की है। भारत ने 70 रनों पर पहला विकेट गंवाया। रोहित 77 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए।
लाबूशेन की मजेदार स्लेजिंग, रोहित और गिल ने कुछ ऐसे किया नजरअंदाज
International six No.424 for Rohit Sharma!
Live #AUSvIND: https://t.co/xdDaedY10F pic.twitter.com/nypB41kYvB
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 8, 2021
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने जबर्दस्त वापसी की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन दो विकेट पर 166 रनों से आगे खेलना शुरू किया। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 206 रन था। रविंद्र जडेजा ने खतरनाक दिख रहे मार्नस लाबूशेन को आउट कर टीम इंडिया को अहम विकेट दिलाया। लाबूशेन 91 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 338 रनों पर सिमट गई। स्मिथ 131 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने चार, जबकि नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। इन दोनों के अलावा मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।
AUSvIND: मांजरेकर ने जडेजा की तारीफ में किया ट्वीट, जमकर हुए TROLL
रोहित चोट के बाद इस मैच में वापसी कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के दौरान रोहित चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लिमिटेड ओवर सीरीज नहीं खेल पाए थे। रोहित पहले दो टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया से नहीं जुड़ सके थे। इस मैच में उन्हें मयंक अग्रवाल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
[ad_2]
Source link