[ad_1]

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला गया था, जिसमें भारत ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच को देखने आए फैन्स में से एक फैन कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। बुधवार को अथॉरिटीज ने इसकी जानकारी दी और साथ ही कहा कि उस शख्स के आस-पास बैठे फैन्स को अपना टेस्ट कराना होगा और आइसोलेट होना होगा।

IPL से नाम वापस लेने वाले डेल स्टेन PSL के छठे सीजन में लेंगे हिस्सा

स्टेट हेल्थ अथॉरिटी ने कहा कि उस शख्स की उम्र 30 से ज्यादा है, और वह मैच के दूसरे दिन तक संक्रमण फैलाने वाला नहीं था। ऐसा भी हो सकता है कि उसे यह संक्रमण स्टैंड से हुआ या फिर आस-पास की किसी दुकान से। विक्टोरिया हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, ‘एमसीजी में इसकी जांच की जा रही है कि संक्रमण का सोर्स क्या हो सकता है। द ग्रेट साउदर्न स्टैंड के जोन-5 में 27 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक जो भी लोग मौजूद थे, वे अपना कोविड-19 टेस्ट कराएं और जब तक रिपोर्ट नेगेटिव ना आए, आइसोलेट हो जाएं।’

PAK टीम घटिया प्रदर्शन के लिए मिसबाह पर भड़का यह पूर्व तेज गेंदबाज

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को देखने के लिए इस बार 30,000 लोगों पहुंचे थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है, जहां स्टेडियम की क्षमता के महज 25 फीसदी लोग ही मैच देखने जा सकेंगे। सीरीज की बात करें तो मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को आठ विकेट से हराया था, जबकि भारत ने मेलबर्न टेस्ट आठ विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here