[ad_1]
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग से ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइन-अप की बैंड बजा डाली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने मैच के पहले दिन दो विकेट पर 166 रन बना लिए थे और दूसरे दिन पूरी पारी 338 रनों पर सिमट गई। पहले दिन रविंद्र जडेजा ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी, लेकिन दूसरे दिन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उन्हें जब भी गेंद थमाई उन्होंने निराश नहीं किया। जडेजा के खाते में गेंदबाज के तौर पर चार जबकि फील्डर के तौर पर एक विकेट जुड़ा। उन्होंने जिस तरह से अपने बुलेट थ्रो से ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को रनआउट किया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
AUSvIND: वसीम जाफर ने इस MEME के जरिए बताया कैसे करें स्मिथ को आउट
स्मिथ ने 131 रनों की पारी खेली और कोई भी भारतीय गेंदबाज उन पर हावी नहीं हो सका। उनकी इस खूबसूरत पारी का और ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत जडेजा के हाथों हुआ। 105.4 ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्मिथ दो रन लेने के लिए भागे, लेकिन गेंद गई थी जडेजा के हाथ में, वह तेजी से गेंद पर लपके और डायरेक्ट थ्रो के साथ स्मिथ की शानदार पारी का अंत किया। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जडेजा के इस डायरेक्ट थ्रो का वीडियो, देखें-
That was absolutely ridiculous throw jaddu @imjadeja you can throw rockets 🚀 with your hands . Take a bow sir jadeja 🙏🏽 incredible stuff out there . #AUSvIND pic.twitter.com/f9ziV2hXkp
— Ronakk Patel (@PatelRon9) January 8, 2021
गेंदबाजी की बात करें तो जडेजा ने 18 ओवर में 62 रन देकर चार विकेट झटके। जड्डू ने मार्नस लाबूशेन, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस और नाथन लायन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ के अलावा लाबूशेन ने 91 और विल पुकोवस्की ने 62 रनों की पारी खेली। जडेजा के थ्रो पर सोशल मीडिया रिऐक्शन-
सेंचुरी जड़ते ही स्टीव स्मिथ ने किया कुछ ऐसा कि वीडियो हो गया वायरल
Cheete ki chaal, baaz ki nazar aur @imjadeja ke throw par sandeh nahi karte 😉 #AUSvIND #Jadeja pic.twitter.com/R8N9xIzYCH
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 8, 2021
Seemingly impossible that only Jadeja the fielder could have made possible. Not just the accuracy of the throw but the sheer speed of the throw was the key to that run out. Absolutely brilliant!
👏👏👏— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) January 8, 2021
What. A. Throw. All hail Sir Jadeja. Kya player hai yaar….will score runs in this Test too. #AusvInd
— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 8, 2021
[ad_2]
Source link