[ad_1]
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है। मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पुकोवस्की ने पहले दिन के टी ब्रेक से पहले हाफसेंचुरी जड़ी और 62 रन बनाकर नवदीप सैनी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। टी ब्रेक से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक ट्वीट कर बताया था कि कैसे पुकोवस्की का विकेट लिया जा सकता है। तीन जीवनदान के साथ वह विकेट पर टिके हुए थे और टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए टेंशन बनते जा रहे थे।
AUSvIND ऋषभ पंत ने विल पुकोवस्की के दो कैच टपकाए, फैन्स ने जमकर लताड़ा
जाफर ने पुकोवस्की की बल्लेबाजी करते हुए फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘पुकोवस्की इतना एक्रॉस चले जाते हैं कि उनका मिडिल स्टंप भी एक्सपोज हो जाता है। भारत को उनके खिलाफ लेग साइड पर फील्ड सेट करके स्टंप पर गेंदबाजी करना जारी रखना चाहिए। सिर्फ एक गलती और गेंद पैड से लग जाए। इसके अलावा उन्हें लेग स्टंप यॉर्कर गेंद भी फेंकी जा सकती है, जो खराब विकल्प नहीं होगा।’
Pucovski goes so far across that even the middle stump is exposed. India should continue to bowl in the stumps to him with leg side field just need one to Jag back and hit the pad. Also a Leg stump Yorker won’t be a bad option. #AUSvsIND pic.twitter.com/ZMdj0FpM0n
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 7, 2021
पार्थिव ने बताया, क्यों सिडनी टेस्ट के लिए नटराजन से बेहतर नवदीप सैनी
पुकोवस्की के दो कैच तो ऋषभ पंत ने टपकाए, जिससे इस बल्लेबाज को 26 और 32 रनों पर जीवनदान मिला था। टी ब्रेक के बाद नवदीप सैनी ने उनके पैड पर गेंद डाली और वह इसे खेलने में चूक गए। भारतीय तेज गेंदबाज टी ब्रेक से पहले भी पुकोवस्की के पैड पर लगातार गेंद डाल रहे थे। आखिर में उनकी यह रणनीति काम आई और पुकोवस्की पवेलियन लौटना पड़ा। पुकोवस्की 110 गेंद पर 62 रन बनाकर आउट हुए। इस टेस्ट के साथ डेब्यू करने वाले सैनी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे पुकोवस्की को आउट कर अपना पहला विकेट लिया।
[ad_2]
Source link