[ad_1]

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच के बीच खेले जा रहे बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने संतुलित शुरुआत की। बारिश से प्रभावित पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए थे। इस समय क्रीज पर मार्नस लाबुशेन 65 रन बनाकर और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर नाॅटआउट हैं। 

जानिए किस तारीख को हो सकती है IPL 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी
 
विल पुकोवस्की ने जैसी उम्मीद की थी उनका डेब्यू उसी तरह रहा और भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के इस युवा बल्लेबाज को ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन सबसे बेजोड़ गेंदबाज लगे। हेलमेट में गेंद लगने के कारण चक्कर आने जैसी स्थिति के कारण सीरीज  के पहले दो टेस्ट से बाहर रहे 22 साल के पुकोवस्की ने 62 रन की पारी खेली। सीरीज के पहले टेस्ट से पूर्व प्रैक्टिस मैच के दौरान पुकोवस्की के सिर में गेंद लगी थी।

CSK ने जाधव से किया किनारा, नीलामी से पहले होंगे रिलीज: रिपोर्ट्स 

पुकोवस्की ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘यह शानदार अनुभव था। ईमानदारी से कहूं तो यह मेरे लिए सब कुछ था, मैंने मैदान के अंदर और बाहर कड़ी मेहनत की है, इस उम्मीद में की यह दिन आएगा और यह काफी विशेष दिन था।’ पुकोवस्की ने मार्नस लाबुशेन (नाबाद 67) के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संवारा जिससे मेजबान टीम ने बारिश से प्रभावित पहले दिन दो विकेट पर 166 रन बनाए।

सिराज ने बताया सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन क्या होगी टीम इंडिया की रणनीति

इस ओपनर बल्लेबाज का मानना है कि अपनी गेंदबाजी में विविधता के कारण अश्विन चुनौतीपूर्ण गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा, ‘वे (भारतीय गेंदबाज) सभी काफी अच्छे हैं। पहले मैच में खेलते हुए मैं कहूंगा कि अश्विन संभवत: सबसे बेजोड़ गेंदबाज हैं।’ पुकोवस्की ने कहा, ‘बेशक (जसप्रीत) बुमराह का एक्शन अलग तरह का है लेकिन अश्विवन काफी वैरिएशन का इस्तेमाल करते हैं। इस तरह के वैरिएशन का मैंने पहले सामना नहीं किया है इसलिए यह चुनौतीपूर्ण था।’ पुकोवस्की डेब्यू  करते हुए अर्धशतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के सबसे युवा बल्लेबाज बने और उन्हें भरोसा है कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच में दबदबा बनाएगा।

उन्होंने कहा, ‘यह बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा विकेट है। मुझे उम्मीद है कि टीम की बल्लेबाजी को देखते हुए हम काफी अच्छा स्कोर बना पाएंगे और इसके बाद अपने विश्वस्तरीय आक्रमण से भारत को दबाव में ला पाएंगे, उम्मीद करते हैं कि हम मैच में दबदबा बना पाएंगे।’ पुकोवस्की को भारतीय गेंदबाजों ने काफी शॉर्ट गेंदों की उम्मीद थी और उन्होंने कहा कि वह इसके लिए तैयार थे। इस सलामी बल्लेबाज ने लाबुशेन के साथ 104 रन की साझेदारी की और उन्होंने कहा कि इस सीनियर बल्लेबाज साथ बल्लेबाजी करना शानदार था।

पंत के ड्रॉप कैच को लेकर पूछे गए सवाल पर जानिए सिराज ने दिया क्या जवाब
        
पुकोवस्की को डेब्यू  करते हुए ऑस्ट्रेलिया की बैगी ग्रीन कैप विक्टोरिया के उनके कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सौंपी। इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘यह काफी विशेष था और मैं काफी भावुक था कि रॉनी (मैकडोनाल्ड) मुझे कैप दे रहे हैं। हमने काफी समय साथ बिताया है, वह विक्टोरिया में मेरे पहले कोच थे और किसी ऐसे व्यक्ति के साथ लम्हा साझा करना अच्छा था जिसके साथ मेरा करीबी संपर्क रहा है।’

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here