[ad_1]

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने किफायती भारत फाइबर प्लान्स की उपलब्धता को 90 दिन के लिए बढ़ा दिया है। तारीख बढ़ने के बाद अब 449 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये के भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स को 4 जनवरी 2021 से 90 दिन के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है। BSNL ने इन प्लान्स को 1 अक्टूबर, 2020 से केवल प्रमोशन बेसिस (90 दिन के लिए) पर शुरू किया था। इन प्लान्स को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और इसलिए बीएसएनएल इन्हें बढ़ा रही है। भारत फाइबर के इन चारों ब्रॉडबैंड प्लान्स और 599 रुपये वाले में 3.3TB तक डेटा मिलता है।

किस प्लान में मिलता है क्या ऑफर

BSNL के 449 रुपये वाले भारत फाइबर बेसिक प्लान में 30Mbps स्पीड के साथ बीएसएनएल लैंडलाइन सर्विस के जरिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 3.3 TB डेटा और 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। वहीं, 799 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान (Fiber Valule 799) में 100 Mbps स्पीड, 3.3 TB डेटा लिमिट और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। 999 रुपये वाले फाइबर प्रीमियम प्लान में यूजर्स को 200Mbps तक की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलती है। 3.3TB डेटा  लिमिट क्रॉस करने के बाद 2Mbps तक स्पीड कम हो जाएगी। 

 

ये भी पढ़ें:- Xiaomi Mi 10i आज होगा भारत में लॉन्च, मिलेंगे 108MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग जैसे धांसू फीचर, 30000 रुपए तक होगी कीमत

 

999 और 1499 वाले प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार की फ्री मेंबरशिप

आखिर में 1,499 रुपये वाले भारत फाइबर अल्ट्रा प्लान में 3.3TB डेटा लिमिट और अनलिमिटिड वॉयस कॉल के साथ यूजर्स को 300 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। इसके साथ, 999 रुपये और 1,499 रुपये वाले प्लान में भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के डिज्नी+हॉटस्टार प्रीमियम मेम्बरशिप मिलती है।

 

ये भी पढ़ें:- Nokia ने घटाई दमदार बैटरी और क्वाड कैमरे वाले इस स्मार्टफोन की कीमत, जानिए नया दाम

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here