[ad_1]

अगर आप EPFO के सदस्य हैं और आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) नहीं पता तो हम आपको बताएंगे इसे जानने का असान तरीका। यही नहीं, अगर आपका यूएएन जेनरेट नहीं है तो उसे जेनरेट करने का भी तरीका बताएंगे। इससे पहले जान लें कि UAN होता क्या है? बता दें हर प्रोविडेंट फंड खाताधारक को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर दिया जाता है। UAN से खाताधारक अपने हर पीएफ अकाउंट की डिटेल्स एक ही जगह पा सकता है। यूएएन PF खाते के साथ तो लिंक होता ही है, साथ ही इसमें इंप्लॉई के बैंक खाते की डिटेल भी जुड़ी होती है। इसी खाते में PF अमाउंट निकालने पर पैसा आता है।

अपना UAN जानने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

  • स्टेप-1: EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं
  • स्टेप-2: यहां Our Services  पर क्लिक करें
  • स्टेप-3: यहां आपको एक मेन्यू मिलेगा, जिसमें Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) मिलेगा, यहां क्लिक करें
  • स्टेप-4: इसके बाद Know your UAN Status पर क्लिक करें
  • स्टेप-5: सदस्य आईडी या आधार नंबर या पैन संख्या दर्ज करें
  • स्टेप-6: यहां नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर डालें
  • स्टेप-7: इसके बाद कैप्चा दर्ज करें और Get Authorization Pin पर क्लिक करें
  • स्टेप-8: इसके बाद आपको एसएमएस के जरिए यूएन भेज दिया जाएगा

घर बैठे ऐसे अपना यूएएन नंबर जेनरेट कर सकते हैं.. 

  • सबसे पहले आप EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं
  • उसके बाद ‘Our Services’ को सिलेक्ट और ‘For Employees’ पर क्लिक करें
  • इसके बाद यूजर को ‘Member UAN/ Online Services’ पर क्लिक करे
  • फिर ‘Activate Your UAN’ (Important Links के नीचे दाईं तरफ यह मौजूद होगा) पर क्लिक करें
  • अब अपनी निजी जानकारी जैसे UAN, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा और फिर ‘Get Authorization Pin’ पर क्लिक करें
  • OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। आपको ‘I Agree’ पर क्लिक करके OTP को एंटर दबा दें
  • अंत में ‘Validate OTP and Activate UAN’ पर क्लिक करें

 भारत सरकार के UMANG ऐप पर भी आपको PF अकाउंट से जुड़ी डिटेल्स मिल जाएंगी। इस ऐप का इस्तेमाल करके भी कोई कर्मचारी अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिवेट कर सकता है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here