[ad_1]
जीमेल (Gmail) पर कई ऐसे फीचर्स हैं, जिनके बारे में काफी लोगों को नहीं पता है। उनमें से ही एक है कॉन्फिडेंशियल मोड (Confidential Mode)। अगर आप कोई ऐसा ई-मेल भेजना चाहते हैं, जिसके एक्सेस पर केवल आपका अधिकार हो तो यह मोड आपको उसकी सुविधा देता है। कॉन्फिडेंशियल मोड में हम किसी को मेल करते हैं, लेकिन उस ई-मेल का एक्सेस हमेशा के लिए उसके पास नहीं रहता है। कुछ समय के लिए ही वह उस मेल को देख या पढ़ सकता है। इस फीचर में हम अपने ईमेल के एक्सपायर (Expiration Date) होने की डेट लगा सकते हैं। इस सेटिंग को लगाने के बाद उस ईमेल को फॉरवर्ड, कॉपी, प्रिंट या डाउनलोड नहीं किया जा सकता है।
हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने भेजे हुए ईमेल में कैसे कॉन्फिडेंशियल मोड लगा सकते हैं:
1. सबसे पहले Gmail ओपन करें।
2. ईमेल भेजने के लिए कंपोज (Compose) पर क्लिक करें।
3. कॉन्फिडेंशियल बनाने के लिए, कंपोज बॉक्स में नीचे की ओर एक क्लॉक-लॉक जैसे आइकॉन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद ईमेल के एक्सपायर होने की एक डेट सेलेक्ट करें और उसमें पासकोड लगाएं।
5. पासकोड के लिए आपको 2 ऑप्शन दिए जाएंगे:- ‘SMS पासकोड के बगैर’ और ‘SMS पासकोड’ के साथ।
6. ‘नो SMS पासकोड’ वाले ऑप्शन में ईमेल मिलने वाला शख्स बगैर किसी पासवर्ड के उस ईमेल को देख पाएगा। वहीं SMS पासकोड वाले ऑप्शन से आपको उस एमेल पर पासवर्ड लगाना होगा जो टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से उसके पास जाएगा। बस याद रखिए कि आप पासकोड डालते समय नंबर उसका भेजें जिसे आप ईमेल भेजी रहे हैं।
7. आखिर में सेव (Save) पर क्लिक कर दें।
अब अगर आप मोबाइल से किसी को कॉन्फिडेंशियल ईमेल भेजना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ये करना होगा:
1. सबसे पहले Gmail ओपन करें।
2. ईमेल भेजने के लिए कंपोज (Compose) बॉक्स पर जाएं।
3. ऊपर की तरफ More ऑप्शन पर जाएं और वहां कॉन्फिडेंशियल मोड पर क्लिक करें।
4. कॉन्फिडेंशियल मोड ऑन करें।
5. एक्सपायर होने की डेट, पासकोड और दूसरी चीजें डालें।
6. उस ईमेल को डन (Done) करें।
ध्यान रहे कि कॉन्फिडेंशियल मोड में जिसे ईमेल भेजा जा रहा है वह उसको प्रिंट, फॉरवर्ड या कॉपी नहीं कर सकता है। लेकिन, उसका स्क्रीनशॉट या उस ईमेल के फोटोज लिए जा सकते हैं।
[ad_2]
Source link