[ad_1]

Gold Price Today 6th January 2021 : सोने-चांदी के रेट में पिछले कई दिनों से चल रही तेजी आज थम गई है। देशभर के सर्राफा बाजारों में बुधवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 120 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 51532 रुपये पर खुला। जबकि चांदी 275 रुपये सस्ती होकर 69231 रुपये प्रति किलो पर खुली।  बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी से जुंग शानशान ने फिर छीना एशिया के सबसे बड़े रईस का ताज, अब मार्क जुकरबर्ग के करीब पहुंचा चीनी बिजनेसमैन

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 6 जनवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 6 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 5 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 51532 51652 -120
Gold 995 (23 कैरेट) 51326 51445 -119
Gold 916 (22 कैरेट) 47203 47313 -110
Gold 750 (18 कैरेट) 38649 38739 -90
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30146 30216 -70
Silver 999 69231Rs/Kg 69506 Rs/Kg -275 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here