[ad_1]

Gold Price Today 11th January 2021 : शेयर बाजार में तेजी और वैक्सीनेशन की खबर से सर्राफा बाजार बीमार हो गया है। आज सोने-चांदी के रेट में आज भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। देशभर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 911 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 49510 रुपये पर खुला। जबकि चांदी 3303 रुपये के भारी नुकसान के साथ 64071 रुपये प्रति किलो पर खुली। पिछले 4 कारोबारी दिन में सोने के भाव में 2150 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आ चुकी है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

यह भी पढ़ें: FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसद तक ब्याज ऑफर कर रहे हैं ये बैंक

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 11 जनवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 11 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 8 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49510 50421 -911
Gold 995 (23 कैरेट) 49312 50219 -907
Gold 916 (22 कैरेट) 45351 46186 -835
Gold 750 (18 कैरेट) 37133 37816 -683
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28963 29496 -533
Silver 999 64071 Rs/Kg 67374 Rs/Kg -3303 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

gold price down

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here