[ad_1]

Gold Price Today 7th January 2021 : सोने-चांदी के रेट में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की जा रही है। देशभर के सर्राफा बाजारों में गुरुवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 649 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 51011 रुपये पर खुला। जबकि चांदी 1530 रुपये सस्ती होकर 68698 रुपये प्रति किलो पर खुली। वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 595 रुपये गिरकर 46726 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।  बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

यह भी पढ़ें: बर्ड फ्लू का संकट: तो 100 रुपये किलो हो जाएगा चिकन

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 7 जनवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 7 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 6 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 51011 51660 -649
Gold 995 (23 कैरेट) 50807 51453 -646
Gold 916 (22 कैरेट) 46726 47321 -595
Gold 750 (18 कैरेट) 38258 38745 -487
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29841 30221 -380
Silver 999 68698 Rs/Kg 70228 Rs/Kg -1530 Rs/Kg

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here