[ad_1]

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जिस तरह का खेल दिखाया था उसकी सब तारीफ कर रहे हैं। ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 97 रनों की तेज पारी खेली थी। ब्रिसबेन टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए थे। गाबा टेस्ट मैच में कमेंट्री के दौरान शेन वाॅर्न ने ऋषभ पंत को उनके चश्मे को लेकर ट्रोल किया, जिसके बाद भारतीय फैन्स भी शेन वाॅर्न को ट्रोल करने लगे। 

IND vs AUS: नाथन लायन के खिलाफ खराब शॉट पर हो रही आलोचना पर रोहित शर्मा ने दिया रिएक्शन

फाॅक्स ब्राॅडकास्टिंग सर्विस ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर जिसमें पंत और वाॅर्न चश्मा लगाए दिख रहे हैं। इस तस्वीर को रिट्वीट करते हुए शेन वाॅर्न ने लिखा, ‘जैसा कि मैंने कमेंट भी किया था कि हम सभी के पास ऐसे चश्मे होते हैं।’ इसके बाद वाॅर्न ने एक और तस्वीर ट्विटर पर शेयर की, जिसमें वह सबसे अलग चश्मा लगाए दिख रहे हैं। 

आमिर विवाद पर बोले अफरीदी, इनसे पूर्व PAK क्रिकेटरों को सीखने की जरूरत

इस मैच के दौरान जैसे ही वॉर्न ने पंत का चश्मे को लेकर मजाक उड़ाना शुर किया, वैसे ही भारतीय फैन्स वाॅर्न को सलाह देने लगे कि पेन को पहले चुप कराएं। पंत गाबा टेस्ट मैच की पहली पारी में विकेट के पीछे से लगातार भारतीय गेंदबाजों का हौसला बढ़ा रहे थे। जोकि वाॅर्न को पसंद नहीं आया। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है। जो भी टीम गाबा टेस्ट मैच जीतने में सफल होगी। सीरीज पर उसका कब्जा होगा। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 369 रनों पर सिमट गई है। भारतीय टीम अब भी 307 रन पीछे है। भारत अगर ब्रिसबेन टेस्ट को ड्रॉ भी करवा लेता है, तो बॉर्डर-गावस्कर ट्राॅफी उसके पास ही रहेगी।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here