[ad_1]
ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने आलोचकों के गुस्से का शिकार बने कप्तान टिम पेन का बचाव करते हुए उन्हें ‘शानदार कप्तान बताया और कहा कि वह कुछ समय और कप्तान बने रहेंगे।’ भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खराब विकेटकीपिंग और खेल भावना के विपरीत आचरण को लेकर पेन की काफी निंदा हो रही है।
पेन ने सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन दर्द के बावजूद खेल रहे रविचंद्रन अश्विन पर छींटाकशी की थी और चिल्लाये भी थे। उन्होंने मैच में तीन कैच भी छोड़े। लैंगर ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘आपको पता भी नहीं है कि टिम पेन पर मुझे कितना भरोसा है। वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सका लेकिन वह तीन साल से ऑस्ट्रेलिया का शानदार कप्तान रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘उसने काफी ऊंचे मानदंड कायम किए हैं और उससे नीचे जाने पर आलोचना होती है जो उसकी हो रही है।टिम पेन शानदार कप्तान है और कुछ समय और रहेगा। उसे मेरा सौ प्रतिशत समर्थन है।’
वसीम जाफर ने लिए स्मिथ के मजे, शेयर किया शोले फिल्म का यह डायलाॅग
पेन ने सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन मैदान पर अपने बर्ताव के लिये माफी भी मांग ली थी और कहा था कि अश्विन पर छींटाकशी करते समय वह ‘मूर्ख लग रहे थे और उनकी कप्तानी अच्छी नहीं थी। लैंगर ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए पेन की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘इस तरह से सबके सामने माफी मांगने के लिए काफी हिम्मत चाहिए होती है जो उसने दिखाई। मुझे यकीन है कि वह लय में वापसी करेगा। वह क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी है और काफी मेहनती भी।’
[ad_2]
Source link