[ad_1]
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका है। टीम के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन पसलियों में लगी चोट के कारण सिडनी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। पैटिंसन को यह चोट उनके घर पर लगी जब वह टीम से छुट्टी लेकर गए थे। उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया ने किसी भी खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है। पैटिंसन हालांकि अबतक खेले गए दोनों ही टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे थे।
JUST IN: James Pattinson has been ruled out of the Aussie squad for the third #AUSvIND Test in Sydney with bruised ribs
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 3, 2021
टीम की तरफ से कहा गया है कि उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी को भी टीम में शामिल नहीं किया जाएगा और चौथे टेस्ट मैच से पहले उनकी स्थिति के बारे में पता किया जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था। रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 112 रनों की कप्तानी पारी खेली थी। वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए थे।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को तीसरे टेस्ट के रिजर्व वेन्यू के तौर पर रखा गया था और यह उम्मीद की जा रही थी अगर सिडनी में हालात काबू नहीं होते हैं तो तीसरा टेस्ट यही पर हो सकता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीसरे टेस्ट के लिए सिडनी रवाना हो चुकी हैं। इससे पहले, एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया दूसरी पारी में महज 36 रन ही बना सकी थी, जो कि टेस्ट क्रिकेट में टीम का अबतक का सबसे कम स्कोर भी है।
[ad_2]
Source link