[ad_1]
ब्रिसबेन टेस्ट मैच को लेकर चल रहा विवाद अब खत्म हो गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की है कि सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में ही खेला जाएगा। ब्रिसबेन टेस्ट मैच को लेकर उस समय बवाल हो गया था, जब टीम इंडिया के एक सूत्र ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा था कि भारतीय टीम क्वारंटाइन की पाबंदियों को देखते हुए ब्रिसबेन नहीं जाना चाहती है। इसके बाद, क्वींसलैंड सरकार ने इस पर नाराजगी जताते हुए बयान जारी करते हुए कहा था कि अगर टीम इंडिया नियमों के मुताबिक नहीं खेलना चाहती है तो उनको यहां आने की जरूरत नहीं है। क्वींसलैंड सरकार के इस बयान से बीसीसीआई खफा हो गया था और उन्होंने कहा था कि वह ब्रिसबेन टेस्ट को लेकर विचार करेंगे।
शोएब मलिक की स्पोर्ट्स कार की हुई ट्रक से भयानक टक्कर- देखें VIDEO
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ निक हॉकली ने सेन रेडियो के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘चौथा टेस्ट मैच गाबा में ही होगा, जैसा की प्लान किया गया था। मेरी कॉल पर कल रात बीसीसीआई सेक्रेटरी से बात हुई है और उन्होंने कंफर्म किया है वह मंगलवार को ब्रिसबेन ट्रैवल करने को तैयार हैं। कल हुई बातचीत के आधार पर हम पूरी तरह से तैयार है चौथा टेस्ट मैच गाबा में खेलने के लिए।’ वहीं, क्वींसलैंड सरकार ने ऐलान किया है कि सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में 50 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में प्रवेश करने की इजाजत होगी और स्टेडियम में आते-जाते वक्त और घूमते समय मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
हनुमा विहारी ने टपकाया आसान सा कैच, ट्विटर पर फैन्स ने किया जमकर
चार मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में टीम ने जबर्दस्त वापसी करते हुए कंगारू टीम को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है, यही वजह है कि टीम के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने कहा था कि कंगारू टीम का ब्रिसबेन में रिकॉर्ड देखकर भारतीय टीम वहां जाने से डर रही है।
[ad_2]
Source link