[ad_1]
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और निर्णायक टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन के टी ब्रेक भारत की टीम ने अपनी पहली पारी में दो विकेट गंवा दिए हैं। पैट कमिंस ने शुभमन गिल (7) के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका दिया, इसके बाद बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा खराब शॉट खेलकर नाथन लायन का शिकार बने। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 369 रन बनाकर ऑलआउट हुई। भारत की तरफ से टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि शार्दुल ठाकुर ने भी तीन विकेट झटके। रोहित शर्मा क्रीज पर सेट होने के बाद एक बार फिर अपना विकेट फेंककर पवेलियन लौटे, जिसके बाद ट्विटर पर उनको फैन्स ने जमकर लताड़ा।
Rohit Sharma to Nathan Lyon after settling on crease pic.twitter.com/J5HWKc4VBB
— Shivani (@meme_ki_diwani) January 16, 2021
Only Rohit Sharma can stop himself from making a big score and we saw in the last three innings in Australia.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 16, 2021
रोहित छह चौके की मदद से 44 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे और काफी अच्छे टच में दिखाई दे रहे थे, लेकिन तभी वह नाथन लायन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। यह पहला मौका नहीं है जब रोहित शर्मा इस तरह का खराब शॉट खेलकर आउट हुए हैं। इससे पहले, सिडनी टेस्ट मैच में भी अच्छी शुरुआत करने के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान अपना विकेट फेंक कर चलते बने थे। रोहित अपने इस गैरजिम्मेदराना शॉट के चलते आउट होने के बाद ट्विटर पर लोगों के निशाने पर आ गए और फैन्स ने उनको जमकर ट्रोल किया।
Rohit Sharma throws it away for third consecutive innings, how can someone do this time and out. He was all set to make a big one and playing so well.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 16, 2021
Needless. Needless. Rohit Sharma is Senior Rishabh Pant.
— Gabbbar (@GabbbarSingh) January 16, 2021
रोहित के इस खराब शॉट सिलेक्शन पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी काफी नाराज नजर आए और उन्होंने चैनल 7 के लिए कमेंट्री करते हुए कहा, ‘क्यों, क्यो,क्यो? यह एक अविश्वसनीय शॉट था। यह एक गैरजिम्मेदराना शॉट था। लॉन्ग ऑन पर एक फील्डर मौजूद था, एक फील्डर डीप स्कवायर लेग पर खड़ा था। आपने अभी कुछ गेंद पहले ही बाउंड्री लगाई थी। आपने यह शॉट क्यों खेला? आप एक सीनियर खिलाड़ी हैं। कोई भी बहाना नहीं है। बिल्कुल भी कोई बहाना नहीं इस शॉट के लिए। आप देखिए, एकदम आसान सा कैच। उसके पास बड़े मिट्स हैं। वह इसको मिस नहीं करने वाला है। बिना बात के विकेट गिफ्ट कर दिया। बहुत खराब तरीके से विकेट को व्यर्थ कर दिया। यह टेस्ट मैच क्रिकेट है। आपको यहां पर स्टार्ट करना होता है, आपको उसको बड़ी सेंचुरी में तब्दील करना होता है जब सामने वाली टीम का स्कोर 369 हो।’
[ad_2]
Source link